चंडीगढ़: हरियाणा में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. मौसम विभाग ने अगले चार दिनों 26, 27, 28 फरवरी और 1 मार्च के लिए बारिश का अनुमान जताया है. इस दौरान दो पश्चिमी विक्षोभों का असर देखने को मिलेगा. पहला विक्षोभ 25 फरवरी की रात से शुरू होकर 26 तक सक्रिय रहेगा, जबकि दूसरा 27 फरवरी से 1 मार्च तक प्रभावी होगा. इनके चलते गरज-चमक, तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश और कुछ जगहों पर ओलावृष्टि की आशंका है.
आज से दिखेगा बदलाव: हरियाणा के ज्यादातर हिस्सों में आज सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं. हिसार में हल्का कोहरा और ठंड का माहौल रहा. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आज रात से मौसम में बदलाव शुरू हो जाएगा. फरवरी में तापमान के उतार-चढ़ाव ने लोगों को हैरान किया है. जहां 10 से 13 फरवरी के बीच अधिकतम तापमान 30 डिग्री तक पहुंच गया था, वहीं अब ये 22 से 24 डिग्री के बीच ठहरा हुआ है. हरियाणा में बारिश से ठंड में और इजाफा होगा.
WEATHER WARNING MAP #PUNJAB #HARYANA DATED 24-02-2025 pic.twitter.com/T46Yx7WMrU
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) February 24, 2025
तापमान में गिरावट का अनुमान: हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञान विभाग के प्रमुख डॉक्टर मदन खीचड़ ने बताया कि 1 मार्च तक मौसम में परिवर्तनशीलता बनी रहेगी. पहले पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 25 और 26 फरवरी को बादल और मध्यम गति की हवाएं चलेंगी. वहीं, दूसरा विक्षोभ 27 फरवरी की रात से सक्रिय होगा, जिससे बूंदाबांदी और हल्की बारिश के साथ तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. ये मौसम किसानों और आम लोगों के लिए सावधानी बरतने का संकेत है.
हरियाणा का तापमान: हरियाणा में अधिकतम तापमान फरीदाबाद में 28.1 डिग्री सेल्सियस रहा. ये सामान्य से 1.7 डिग्री ज्यादा रहा. बीते 24 घंटों में हरियाणा का न्यूनतम तापमान हिसार में 7.7 डिग्री सेल्सियस रहा. जो सामान्य के आसपास है. मौसम विभाग के मुताबिक 25 फरवरी की रात से हरियाणा में बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा. जिससे तापमान और ज्यादा गिरावट देखने को मिल सकती है.