राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही : हाइवे पर बदमाशों ने की युवक की पिटाई, मोबाइल और 30 हजार नकद लूट हुए फरार - Robbery in Sirohi - ROBBERY IN SIROHI

सिरोही के आमथला में एक पिकअप में सवार युवक के साथ लूट की वारदात हुई है. बदमाशों ने युवक से मोबाइल और 30 हजार रुपए की नकदी लूट की वारदात को अंजाम दिया है.

ROBBERY IN SIROHI
आमथला में नकदी और मोबाइल लूट (CCTV)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 21, 2024, 9:55 AM IST

आमथला में नकदी और मोबाइल लूट (CCTV)

सिरोही.जिले के आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के आमथला में मंगलवार देर शाम को एक पिकअप में सवार युवक से मारपीट और नकदी लूट की वारदात सामने आई है. आरोपी लूट के बाद फरार हो गए. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है.
पिकअप में सवार दीपक निवासी सियावा ने बताया कि वह पानी की बोतल सप्लाई का कार्य करता है. मंगलवार शाम को हाइवे पर पानी की बोतल सप्लाई कर तलहटी की ओर आ रहा था, तभी आमथला के पास सड़क पर दो वाहनों में हल्की टक्कर हो गई थी. जिस पर वह रुक गया. इतनी देर में 3-4 बाइकों पर सवार लोग चाकू लेकर उसके पास आए और मारपीट करने लगे. पिकअप में सवार दो अन्य लोगों ने मौके से पास ही मौजूद शराब के ठेके और एक अन्य दुकान में जाकर जान बचाई. दीपक के साथ बदमाशों ने मारपीट की और मोबाइल और 30 हजार की नकदी लूटकर फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें :ई-मित्र व्यापारी से 4 लाख की लूट का खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

घटना की जानकारी मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण कर बदमाशों की धरपकड़ में जुट गई. शराब के ठेके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाश हाथ में चाकू लहराते हुए एक युवक के पीछे भागते नजर आ रहे हैं. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है. क्षेत्र में आए दिन बदमाशों की ओर मारपीट और लूट की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है, लेकिन पुलिस की सख्त कार्रवाई के अभाव में इनके हौसले बुलंद होते जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details