झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

उत्पाद सिपाही बहाली में दौड़ के लिए अभ्यर्थी दवाई का कर रहे इस्तेमाल! अब इस मामले की होगी जांच - Excise constable recruitment

Use of medicines by candidate will be investigated. झारखंड सरकार द्वारा उत्पाद सिपाही बहाली की दौड़ अभ्यर्थियों की जान पर बन आई है. इस दौड़ में शामिल होने आए अभ्यर्थियों में अब तक दो के मौत की पुष्टि हुई है. वहीं प्रारंभिक जांच में चिकित्सक ने युवकों द्वारा दवाइयों के इस्तेमाल की आशंका जताई थी. अब इसको लेकर मामले की जांच की जाएगी.

In recruitment of excise constable use of medicines by candidate will be investigated in Palamu
जैप 04 कमांडेंट मुकेश कुमार (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 31, 2024, 2:25 PM IST

Updated : Aug 31, 2024, 2:44 PM IST

पलामूः जिला में चल रहे उत्पाद सिपाही बहाली में क्या अभ्यर्थी दवाई का इस्तेमाल कर रहे हैं? ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है. दरअसल, झारखंड में उत्पाद बहाली सिपाही की प्रक्रिया शुरू हुई. उत्पाद सिपाही दौड़ के लिए राज्य भर में सात केंद्र बनाए गए हैं. पलामू के चियांकि हवाई पर दौड़ का आयोजन हो रहा है. पलामू में दौड़ के दौरान दो मौत की पुष्टि हुई है जबकि रिम्स में हुई एक मौत को वैरिफाई किया जा रहा है. शनिवार की देर शाम तक रिम्स से यह सत्यापित हो जाएगा. शनिवार को दौड़ की प्रक्रिया सुबह के चार बजे से शुरू हुई और 10 बजे से पहले खत्म हो गयी.

उत्पाद सिपाही बहाली को लेकर जानकारी देते जैप 4 के कमांडेंट (ETV Bharat)

उत्पाद सिपाही बहाली के पलामू केंद्र के अध्यक्ष सह जैप 04 कमांडेंट मुकेश कुमार ने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थी दवाइयों का सेवन कर रहे हैं. पूरे मामले में पुलिस से जांच और निगरानी करने आग्रह किया गया है. ऐसा देखा जा रहा है कि बेहोश होने वाले अपना नाम पता भूल रहे हैं हो सकता है उन्होंने कोई मेडिकेटेड दवा ली हो. इस मामले में पलामू एसपी को भी पत्र लिखा गया है कि बाहर में कोई दवा तो नहीं बिक रहा है इसको सत्यापित किया जाए. उन्होंने बताया कि शुरुआत के दो दिनों में हालत ठीक थे, मौसम बदलने के बाद हालात बदले थे.

दो मौत की हुई पुष्टि, तीसरे का हो रहा वैरिफाई

जैप 04 कमांडेंट मुकेश कुमार ने बताया कि बहाली के दौरान दौड़ के कारण बेहोश हुए युवकों में अभी तक दो के मौत की पुष्टि हुई है. रिम्स में हुई मौत का सत्यापन किया जा रहा है. शनिवार देर शाम तक ये प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. उन्होंने बताया कि यह लगातार अपील की जा रही है कि अभ्यर्थी किसी भी प्रकार के दवाइयों का सेवन न करें, जीवन अनमोल है. उन्होंने बताया कि बहाली की प्रक्रिया सुबह 4:00 से शुरू हो रही है और 10:00 बजे से पहले खत्म कर दी जाएगी. दौड़ की प्रक्रिया प्रतिदिन इसी रूटिंग से चलेगी.

इसे भी पढ़ें- भाजपा सांसद का बड़ा आरोप- उत्पाद सिपाही बहाली के दौरान होने वाली मौत के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार - Excise constable recruitment

इसे भी पढ़ें- पलामू में उत्पाद सिपाही बहाली में दौड़ने वाले तीन अभ्यर्थियों की मौत, 80 से अधिक हुए बेहोश - Excise constable recruitment

इसे भी पढ़ें- उत्पाद सिपाही भर्ती: अब तक दो बेहोश अभ्यर्थियों की गई जान, रिम्स में इलाज के दौरान दूसरे की हुई मौत - Product constable recruitment

Last Updated : Aug 31, 2024, 2:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details