जयपुर.राजस्थान में भाजपा का विजय रथ रोकने की कवायद में जुटी कांग्रेस कार्यकारी जिलाध्यक्षों के जरिए संगठन को मजबूत बनाकर चुनावी वैतरणी में पार उतरने की संभावना तलाश रही है. कांग्रेस ने पिछले दिनों चार जिलों में पांच कार्यकारी जिलाध्यक्ष बनाए गए थे. अब पार्टी के हरावल दस्ते यूथ कांग्रेस ने भी कार्यकारी जिलाध्यक्ष बनाकर संगठन को मजबूत करने और ज्यादा से ज्यादा युवाओं को अपने साथ जोड़ने की रणनीति पर काम शुरू कर दिया है. इसका आगाज उदयपुर संभाग से किया गया. उदयपुर संभाग के चार जिलों में पांच कार्यकारी जिलाध्यक्ष बनाए गए हैं.
यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी मोहम्मद शाहिद ने बताया कि डूंगरपुर में राजेंद्र मानत (सरपंच), बांसवाड़ा में रोहित खड़िया, उदयपुर ग्रामीण में रवि खटीक, बालू भील और राजसमंद में गनी सिंधी को कार्यकारी जिलाध्यक्ष बनाया गया है. उन्होंने बताया कि यूथ कांग्रेस के चुने हुए जिलाध्यक्ष अपने पद पर काम करते रहेंगे. उनके साथ कार्यकारी जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की गई है.
इसे भी पढ़ें -'डबल इंजन सरकार का भ्रम न रखे बीजेपी, परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आएंगे' : डॉ. रघु शर्मा - Lok Sabha Election 2024
पांच पदाधिकारियों के दस्तखत से सूची जारी : उदयपुर संभाग के चार जिलों में पांच कार्यकारी जिलाध्यक्षों की यह नियुक्ति यूथ कांग्रेस के पांच पदाधिकारियों के दस्तखत से जारी की गई है. यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी मोहम्मद शाहिद, सह प्रभारी धीरज सिंह, प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पुनिया, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुधींद्र मूंड और यशवीर शूरा के दस्तखत से यह नियुक्ति सूची जारी की गई है.