जयपुर.राजस्थान में सरकारी नौकरी के लिए होने वाली भर्ती परीक्षाओं में भ्रष्टाचार, फर्जीवाड़े और धांधली की जड़ें गहराई तक फैली हुई हैं. जेईएन और एसआई भर्ती के बाद अब पीटीआई भर्ती में बड़े पैमाने पर फर्जी डिग्री और डमी अभ्यर्थी बिठाकर नौकरी हासिल करने का खेल सामने आया है. जांच कर रही एसओजी अब इस मामले की कड़ियां जोड़ने में जुटी है. फर्जी डिग्री हासिल करने वाले चार और डमी अभ्यर्थी बिठाने वाले तीन पीटीआई को एसओजी ने चिह्नित कर लिया है. इस मामले में अब और नाम जुड़ सकते हैं. साथ ही एसओजी डमी अभ्यर्थी के रूप में परीक्षा देने वाले शातिर बदमाशों की भी तलाश में जुटी है. दरअसल, एसओजी ने फर्जी डिग्री गिरोह के सुभाष पूनिया और उसके पीटीआई बेटे परमजीत पूनिया को गिरफ्तार किया तो पीटीआई भर्ती परीक्षा में धांधली की कई परतें सामने आई है.
डिग्री फर्जी ली, परीक्षा में भी बिठाए डमी अभ्यर्थी : एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि सीलोसन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के पीटीआई गणपतलाल, कोलियों की ढाणी (होतीगांव) स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के पीटीआई विक्रम और सांचोर जिले की एक स्कूल में पीटीआई नरेंद्र ने बीपीएड की फर्जी डिग्री राजगढ़ (चूरू) की ओपीजेएस विश्वविद्यालय से ली थी. इन तीनों ने अपनी जगह डमी अभ्यर्थी बिठाए और नौकरी हासिल की. अब मामले का खुलासा होने के बाद से वे गायब हैं. उनकी जगह डमी के रूप में परीक्षा देने वालों की भी एसओजी को तलाश है.