हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

CIA टीम का एक्शन, घर के बाहर खड़ी गाड़ियों के टायर चोरी करने वाली गैंग का खुलासा, 2 गिरफ्तार - CIA TEAM PANIPAT ACTION

पानीपत में सीआईए टीम ने घर के बाहर खड़ी गाड़ियों के टायर चोरी करने वाली गैंग का भंडाफोड़ किया है.

CIA TEAM PANIPAT ACTION
पानीपत की सीआईए टीम का एक्शन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 20, 2024, 10:51 PM IST

पानीपत: सीआईए की टीम के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. घर के बाहर खड़ी गाड़ियों के टायर चोरी करने वाले गैंग का टीम ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गैंग के 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. एक आरोपी करनाल के बल्ला गांव का अनिल और दूसरा आरोपी सोनीपत के बुटाना गांव का सचिन है.

घरौंडा में बना रखा है गोदाम : आरोपियों ने पानीपत में 6 वारदातों को अंजाम दिया था, वहीं रोहतक और कुरुक्षेत्र में भी 4 वारदातें उनकी ओर से की गई. आरोपियों ने रोहतक से एक गाड़ी भी चुराई है. आरोपियों ने घरौंडा में एक गोदाम बना रखा था. आरोपी पुरानी गाड़ियां खरीदकर उनमें व्हील वाले नए टायर डालकर बेचने का काम करते थे.

रेकी करके दिया वारदात को अंजाम : डीएसपी सतीश वत्स ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों ने रेकी करके इन वारदातों को अंजाम दिया था. दोनों आरोपियों को पानीपत के सेक्टर 18 स्थित सरकारी कॉलेज के पास गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया. दोनों ही आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड सामने आए हैं, अनिल पर लड़ाई-झगड़े का मामला दर्ज है, जबकि सचिन पर दहेज का मामला दर्ज है.

पूछताछ में होगा और अधिक खुलासा :डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि आरोपी रोहतक से चुराई गई गाड़ी में ही इन वारदातों को अंजाम देते थे. गैंग में और कितने आरोपी शामिल हो सकते हैं, इसके लिए पुलिस दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड लेगी और आगामी पूछताछ करेगी.

इसे भी पढ़ें :हरियाणा एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते बिचौलिए को किया गिरफ्तार, CIA-2 के प्रभारी समेत 7 के खिलाफ FIR

ABOUT THE AUTHOR

...view details