नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के थाना फेस-दो में एक व्यक्ति ने शनिवार को छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. घटना को लेकर पीड़ित ने गंभीर आरोप लगाए हैं कि उसकी बहू के परिवार ने आपराधिक इतिहास को छुपाकर उसके बेटे की शादी अपनी बेटी से करवा दी.
पीड़ित भारत आनंद, जो सेक्टर 93 में रहते हैं, ने आरोप लगाया है कि उनकी बहू और उनके परिवार के सदस्य अमित डोडा, आरुषि डोडा, सुमित डोडा, प्रवीण अरोड़ा और एक अज्ञात व्यक्ति ने मिलकर धोखाधड़ी की. पीड़ित का कहना है कि उन्होंने अपने बेटे का विवाह डोडा परिवार की बेटी से करने का निर्णय लिया, जिस संबंध में उन्हें चंडीगढ़ के एक मैरिज ब्यूरो के संचालक प्रवीण अरोड़ा ने संपर्क कराया.
भारत आनंद का कहना है कि प्रवीण ने लड़की को बेहद सुशील और उसके परिवार को शांतिप्रिय बताया, लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि वास्तविकता इससे बिल्कुल अलग थी. उन्होंने बताया कि दोनों परिवारों ने चंडीगढ़ के रेडिसन होटल में एक बैठक की, जहां पीड़ित को पता चला कि लड़की के परिवार ने जानबूझकर अपने आपराधिक अतीत को छुपा लिया था.
यह भी पढ़ें-दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में संदिग्ध हालत में इंटीरियर डिजाइनर की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका