नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में शुक्रवार को सैलून में घुसकर बदमाशों ने दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिस समय युवकों को गाली मारी गई उस समय वे अपने बाल कटवा रहे थे. वारदात के बाद आरोपी पिस्तौल लहराते हुए फरार हो गए. वारदात की सूचना सैलून में काम करने वाले दूसरे लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची नजफगढ़ थाना पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. पुलिस ने हत्या की धारा में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि मृतक सोनू और आशीष अपने-अपने परिवार के साथ नांगली सकरावती में रहते थे. मृतक सोनू के परिवार ने अपनी प्रॉपर्टी किराए पर दे रखी है, जिसका किराया उन्हें आता है. जबकि मृतक आशीष लंबे समय से कोई काम नहीं कर रहा था. दोनों के बीच काफी समय से दोस्ती थी. आज दोपहर के बाद दोनों दोस्त एक साथ इंदिरा पार्क स्थित यूनिसेक्स सैलून में बाल कटवाने के लिए आए थे. इसी दौरान हथियार बंद बदमाश सैलून के अंदर घुसे. बदमाशों ने पहले सोनू को गोली मारी और फिर आशीष को गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात के बाद दोनों आराम से फरार हो गए.
हत्या की सूचना के बाद डीसीपी सहित स्थानीय पुलिस, क्राइम और फोरेंसिक की टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने सैलून में लगे सीसीटीवी फुटेज जब्त कर दोनों आरोपियों के फोटो बरामद किए. फोटो से आरोपियों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस टीम वारदात के समय सैलून में मौजूद सभी लोगों से पूछताछ कर रही है. घटना के समय सैलून में कुछ अन्य लोग भी मौजूद थे. गोली चलते ही वहां अफरा-तफरी मच गई. लोग खुद को बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे. सैलून के कर्मचारियों ने खुद को कमरे में बंद कर लिया. जिसके चलते आरोपी उस कमरे में नहीं जा पाए.