लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कई मुद्दों पर बातचीत की. मेरठ : भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी बुधवार को शहर में थे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से कई मुद्दों पर खास बातचीत की. कहा कि इंडिया गठबंधन टूट चुका है. यूपी में भाजपा के खिलाफ केवल दो ही दल रहेंगे. इनमें से एक कांग्रेस जबकि दूसरी समाजवादी पार्टी है. विपक्षी सभी ताकतें भष्टाचारी हैं. जेलजाने से बचने के लिए वे सब एक होने की कोशिश कर रहे थे. अब ये कुनबा बिखर गया है.
राज्यसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कि वह पहले से ही कहते आ रहे हैं कि चुनाव आने से पहले ही विपक्ष का I. N. D. I. A गठबंधन टूट जाएगा. देश पहले है, दल बाद में हैं. जनता भारत माता की चिंता करने वालों को अपना आशीर्वाद दे. अगर एक लाइन में कहूं तो सभी ताकतें भ्रष्टाचारी हैं. वे जेल जाने के डर से एक होने की कोशिश कर रहे थे. अब यह कुनबा बिखर गया है. विपक्षी कहते हैं कि ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग हो रहा है. यह आरोप लगाने वाले कोई एक केस ऐसा बता दें जिसमें ईडी या सीबीआई की चार्जशीट को कोर्ट ने नकार दिया हो. कोर्ट ने चार्जशीट को स्वीकार किया है, जेल भी भेजा है.
किसानों का भला भाजपा में, यह सोचकर जयंत भी आए साथ :आरएलडी मुखिया के एनडीए में शामिल होने को लेकर कहा कि जो राष्ट्रवादी ताकतें हैं, जिनकी भारत माता में निष्ठा है. वे साथ हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने भी कहा है कि उनके मुताबिक सिर्फ देश में चार जातियां हैं. इन जातियों को संरक्षित करने का काम जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू किया तो इसका समर्थन जयंत चौधरी ने भी किया. जयंत चौधरी ने भी स्वीकार किया कि उनको भी साथ रहना चाहिए. किसानों का और नौजवानों का भी भला इसी में है और यही मानकर जयंत चौधरी भी साथ आए हैं. हम उनका स्वागत करते हैं.
किसी के उकसावे में न आएं किसान :किसानों के दिल्ली बढ़ने के मुद्दे पर लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कि किसानों से यही प्रार्थना है कि वे किसी में उकसाए में आकर राजनीतिक कारणों से बॉर्डर पर न आएं. यह भी देखें कि पिछले 10 साल से मोदी की सरकार में किसानों के लिए जितना काम हुआ है, क्या किसी अन्य सरकार में भी ऐसा हुआ है. किसानों को पीएम मोदी पर भरोसा करना चाहिए. अगले 5 सालों में किसानों के हित में बहुत काम होंगे.
राहुल गांधी की यात्रा का नहीं पड़ेगा कोई असर :क्या जल्द ही योगी कैबिनेट में कोई फेरबदल होना है?, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राजनीति संभावनाओं का क्षेत्र है. इससे वह इनकार नहीं करते. राहुल गांधी की यात्रा को लेकर लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कि 2014 से पहले भी और 2019 से पहले भी एक यात्रा निकाली थी और फिर अभी भी यात्रा निकल रही है. जनता को यह जोड़ी पसंद है. यह कहकर यात्रा निकली थी. इसमें राहुल गांधी और अखिलेश यादव साथ थे. ये आज क्या हैं, इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है. ये चाहे कितनी भी यात्रा निकाल ले, यह बेदम ही होगी.
जनता का आशीर्वाद केवल पीएम मोदी को मिलेगा :राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि जनता का आशीर्वाद और स्नेह विपक्षियों को नहीं मिलेगा. जनता का आशीर्वाद केवल और केवल नरेन्द्र मोदी को मिलेगा. भारत की जनता को उन पर विश्वास है. प्रदेश में 80 में से 80 सीटें एनडीए जीतेगा. बाजपेयी ने कहा कि विपक्ष हताश, निराश, दिशाहीन और बौखलाया हुआ है. स्वामी प्रसाद मौर्य के लिए उन्होंने कहा कि अब उन्हें धीरे-धीरे अहसास होने लगा है. पहले तो छोटे नेता कहते थे कि उनका बयान उनका निजी विचार होगा अब बड़े नेता भी कहने लगे हैं. हालांकि वह पार्टी से इस्तीफा देने का साहस नहीं जुटा पाए. उन्हें मालूम है कि पार्टी से इस्तीफा देंगे तो धोबी का कुत्ता न घर का न घाट वाली कहावत चरितार्थ हो जाएगी.
यह भी पढ़ें :अयोध्या में सुग्रीव पथ बनवाएगी योगी सरकार, चंदौली में इंटीग्रेटेड टाउनशिप और झांसी में बनेंगे रेलवे कोच