सोनीपत:हरियाणा के सोनीपत में एक बार फिर दहेज लोभियों ने इंसानियत की सारी हदों को पार कर एक बेटी को आग में जलाने की कोशिश की. जिसकी वजह से महिला का शरीर आग से बुरी तरह झुलस गया. वारदात 24 दिसंबर 2023 की बताई जा रही है. लेकिन मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता का भाई तीन माह बाद उसके घर पहुंचा. पुलिस का कहना है कि जल्दी पीड़िता के बयान दर्ज किए जाएंगे.
ससुराल वालों ने महिला की पिटाई की: सोनीपत सिटी थाना के अंतर्गत आने वाले प्रगतिनगर से ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर बेटी के माता-पिता सिहर उठेंगे. दरअसल, पीड़िता के भाई ने बताया कि पांच साल पहले उसकी बहन की शादी प्रगति नगर में विवेक के साथ हुई थी. शादी के समय दहेज भी दिया गया था और शादी भी धूमधाम से की गई थी. लेकिन उसकी बहन को उसके ससुराल वाले दहेज के लिए हमेशा परेशान करते थे और उसके साथ मारपीट भी की जाती थी. 24 दिसंबर 2023 को उसकी बहन के घर पर उसकी तीन ननदें भी आई हुई थी. इस बीच पीड़िता के साथ उसके पति-सास और ननदों ने मारपीट करनी शुरू कर दी.
जहरीला पदार्थ फिलाया फिर आग के हवाले किया: इतने में भी उनका मन नहीं भरा तो पीड़िता को जहरीला पदार्थ तक पिला दिया. जिसके बाद महिला के ऊपर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया. इस बीच किसी तरह से महिला की जान बच गई. ससुराल वालों ने चुपचाप डेढ़ महीने तक उसका इलाज रोहतक में करवाया. इस बीच जब लड़की के मायके वाले उसे फोन करते थे, तो उसका पति-सास कुछ भी न बताने का दबाव बनाते थे. लेकिन पीड़िता ने अपने भाई को इतना बता दिया था कि वह रोहतक शिफ्ट हो गए हैं और अब वहीं रहते हैं.