बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया में दहेज के लिए नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या, ससुराल वाले घर छोड़कर फरार - dowry murder in bettiah

Dowry Murder In Bettiah: बेतिया में ससुराल वालों ने दहेज के लिए नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना के बाद ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए. पुलिस जांच में जुट गई है.

बेतिया में दहेज हत्या
बेतिया में दहेज हत्या

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 18, 2024, 2:07 PM IST

बेतिया: बिहार के बेतिया में दहेज हत्या का मामला सामने आया है. यहां ससुरालवालों ने नवविवाहिता की हत्या कर दी. घटना के बाद ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हैं. मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है.

बेतिया में दहेज हत्या:घटना सिरिसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बीजबनिया वार्ड नंबर एक की है. जहां एक नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या का मामला सामने आया है. मृतका की पहचान मनीष कुमार की पत्नी 26 वर्षीय ममता देवी के रूप में हुई हैं. मृतका के भाई ने बताया कि दहेज में मोटरसाइकिल नहीं देने के कारण बहन की हत्या की गई है.

दो महीने बाद थी भाई की शादी:बताया जा रहा है कि नवविवाहिता के भाई की लगभग 2 महीने बाद शादी होने वाली थी. जिसको लेकर ससुराल से अपनी बेटी को लाने एक दिन पूर्व लड़की के पिता और उसके सगे संबंधी गए हुए थे. जहां मृतका के पति और पिता में कहासुनी हुई. इसके बाद विदाई का समय तय किया गया और सभी लोग घर वापस चले गए. अगले ही दिन सूचना मिली कि नवविवाहित की हत्या कर दी गई है.

"दहेज में बाइक नहीं देने के कारण मेरी बहन के ससुराल वालों ने गला दबाकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए हैं. दो महीने बाद मेरी शादी होने वाली थी, इसलिए घरवाले उसे लेने गए थे. अगले ही दिन उसकी हत्या कर दी गई है."-मृतका का भाई

मामले की जांच में जुटी पुलिस:वहीं इस मामले में सिरिसिया थानाध्यक्ष ने मदन कुमार मांझी ने बताया कि'विवाहिता की गला दबाकर हत्या की गई है. शव को कब्जे में लेकर बेतिया जीएमसीएच में पोस्टमार्टम कराया गया, जिसके बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजनों के द्वारा आवेदन मिला है. पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.'

ये भी पढ़ें:दहेज के खातिर विवाहिता को ससुरालवालों ने मार डाला! पति समेत ससुरालवालों पर हत्या का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details