जोधपुर :दीवार पर कील ठोकते समय तो सावधानी सब रखते हैं, जिससे हाथ पर कोई चोट ना लगे, लेकिन कील दीवार से निकालते समय भी ज्यादा सावधानी रखनी पड़ती है, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता है. ऐसा ही जोधपुर में एक महिला के साथ हुआ, जो दीवार से कील निकाल रही थी. कील दीवार से तो निकल गई, लेकिन तीन इंच की कील महिला की आंख में घुस गई, जिसे जोधपुर के मथुरा दास माथुर हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने निकाला. पांच दिन उपचार के बाद आज महिला को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
डॉ नवनीत अग्रवाल ने बताया कि रातानाडा निवासी 35 वर्ष की महिला अपने घर पर कील को दीवार से बाहर निकाल रही थी. दुर्भाग्यवश तेज वेग से लगने के कारण कील आंख के पास की हड्डी को चीरते हुए आंख,नाक एवं दिमाग के बीच में फंस गई. इलाज के लिए महिला को मथुरा दास माथुर हॉस्पिटल लाया गया. यहां पर ईएनटी और नेत्र रोग विभाग के डॉक्टर्स मरीज का परीक्षण किया और सीटी स्कैन करवाया. जांच में पता चला कि कील आंख के अंदर की हड्डी को चीरते हुए नाक में फंसी हुई है. कील का नुकीला सिरा दिमाग और नाक के बीच पतली हड्डी (क्रिबिफॉर्म प्लेट) के बिल्कुल पास है. डॉ नवनीत अग्रवाल ने बताया कि इसके चलते ऑपरेशन के दौरान ब्लीडिंग, आंख के क्षतिग्रस्त होने के साथ साथ क्रिबिफॉर्म प्लेट के टूटने का खतरा था.