राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हाईवे पर लूटपाट करने वाली गैंग का पर्दाफाश, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार - लुटेरी गैंग का पर्दाफाश

झालावाड़ में पुलिस ने हाईवे पर लूट करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गैंग के 2 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 18, 2024, 7:52 PM IST

झालावाड़. सदर थाना पुलिस ने हाईवे पर लूटपाट करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. यह गैंग हाईवे पर निकलने वाले वाहनों को निशाना बनाती थी. गैंग के सदस्य वाहन चालकों से मारपीट, लूटपाट जैसी वारदात को अंजाम देते थे. झालावाड़ पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने बताया कि गिरफ्तार दोनों बदमाशों के ऊपर आस-पास के थाना क्षेत्र में कई अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों एनएच 52 पर एक ट्रक चालक के साथ इन बदमाशों ने मारपीट की थी और चालक से रुपए लूटकर मौके पर फरार हो गए थे.

इसे भी पढ़ें-महिला पर जानलेवा हमला और लूट के आरोपी को पुलिस ने दबोचा

मारपीट कर लूटे 15 हजार रुपए : एसपी ने बताया कि अलवर निवासी ट्रक चालक राजवीर ने अपने इलाज के दौरान पर्चा बयान देकर बताया था कि वह अपने अन्य साथी के साथ एनएच 52 से गुजर रहा था. टायर पंचर होने के कारण अपना वाहन रोड के साइड में खड़ा किया था. उसके बाद कुछ अज्ञात बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया. बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की और उसकी जेब में रखे हुए 15 हजार लूटकर मौके से फरार हो गए.

एसपी रिचा तोमर ने एडिशनल एसपी चिरंजीलाल मीणा और डीएसपी मुकुल शर्मा व सदर थाना प्रभारी विजय सिंह को लेकर एक स्पेशल टीम का गठन किया गया. टीम ने जांच करते हुए हाईवे पर लूटपाट करने वाले बदमाशों की गैंग के सुरेश कंजर तथा विक्रम कंजर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. एसपी ने बताया कि दोनों ही शातिर अपराधी हैं. पुलिस इस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details