राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में अब तक सात हजार से अधिक मतदाताओं ने घर से ही डाला वोट - VOTE FROM HOME

Lok Sabha Election 2024 लोकसभा चुनाव के लिए बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं से घर पर ही वोट डलवाए जा रहे हैं. इसके तहत अब तक जयपुर जिले में 7 हजार 325 मतदाताओं ने अपना घर से ही मतदान किया.

Voting from home in jaipur
Voted from home

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 10, 2024, 9:39 PM IST

जयपुर. लोकसभा चुनाव के लिए पिछले छह दिनों में जयपुर लोकसभा क्षेत्र एवं जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में 85 वर्ष से अधिक आयुवर्ग एवं 40 फीसदी से अधिक दिव्यांग मतदाताओं से घर पर ही वोट डलवाए जा रहे हैं. जयपुर जिले में अब तक 7 हजार 325 मतदाता अपने घर से ही मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं. 63 मतदाता निधन होने के कारण एवं 256 मतदाता अनुपस्थित होने के कारण मतदान नहीं कर पाए.

उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलिमा तक्षक ने बताया कि 5 अप्रैल को होम वोटिंग के पहले चरण का आगाज हुआ था. बुधवार तक जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 3 हजार 444 मतदाता अपने घर से ही अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं. यहां 33 मतदाता निधन होने के कारण और 156 मतदाता अनुपस्थिति होने के कारण मतदान नहीं कर पाए. उन्होंने बताया कि जयपुर ग्रामीण सीट पर पहले चरण के तहत बुधवार तक 3 हजार 881 मतदाताओं ने घर से ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 30 मतदाता निधन होने के कारण एवं 100 मतदाता अनुपस्थित होने के कारण मतदान नहीं कर पाए. जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में शामिल झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को 123 मतदाताओं ने होम वोटिंग सुविधा का लाभ उठाते हुए अपने घर से ही वोट डाला.

इसे भी पढ़ें-दो माह में बढ़े 18 हजार मतदाता, इस बार जोधपुर में 21 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मतदान - Lok Sabha Elections 2024

अनुपस्थित लोगों को मिलेगा एक और मौका : होम वोटिंग के तहत दौसा लोकसभा क्षेत्र में शामिल बस्सी विधानसभा क्षेत्र एवं चाकसू विधानसभा क्षेत्र में, सीकर लोकसभा क्षेत्र में शामिल चौमूं विधानसभा क्षेत्र में होम वोटिंग की प्रक्रिया जारी है. नीलिमा तक्षक बताया कि 15 अप्रैल एवं 16 अप्रैल को होम वोटिंग के द्वितीय चरण के तहत पहले चरण में अनुपस्थित रहे मतदाताओं को अपने घर से मतदान करने का एक और मौका मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details