हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में आम आदमी पार्टी लड़ेगी सभी निकाय चुनाव; प्रदेशाध्यक्ष बोले- अपने सिंबल पर अकेले चुनावी मैदान में उतरेगी पार्टी - HARYANA NIKAY CHUNAV

हरियाणा में जल्द निकाय चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में आम आदमी पार्टी ने सभी निकाय चुनाव अकेले ही लड़ने का फैसला किया है.

HARYANA AAM AADMI PARTY
हरियाणा में निकाय चुनाव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 10, 2024, 9:50 PM IST

पंचकूला:आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में आगामी नगर निगम चुनाव को लेकर बड़ी घोषणा की है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने नगर निगम चुनाव को लेकर स्पष्ट किया है कि ‘आप’ राज्य में सभी निकाय चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी अपने सिंबल पर अकेले दम पर ही मैदान में उतरेगी. इसके लिए आप पार्टी पूरी तरह तैयार है.

"हरियाणा सरकार में हार का डर":आप के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार हार के डर से निकाय चुनाव ही नहीं कराती. यही कारण है कि गुरुग्राम और फरीदाबाद नगर निगम का चुनाव तीन साल से लंबित है. मानेसर में आज तक चुनाव किया ही नहीं है, ऐसा कई निकायों में हुआ है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सभी निकाय चुनाव सिंबल पर और अपने दम पर लड़ेगी.

750 किसानों की शहादत याद है:डॉ. गुप्ता ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि 750 किसानों की शहादत को किसान आज भी भूले नहीं हैं, भाजपा भूल गई है. किसानों ने सड़क पर बैठकर डेढ़ साल लंबा संघर्ष किया. किसानों ने आंधी, बारिश, ओलों समेत अनेक चुनौतियां झेली हैं, ऐसे में किसान उस समय को कैसे भूल सकते हैं. लेकिन भाजपा सरकार भूल गई है.

दिल्ली जाने वाले किसानों की मांगें सही:डॉ. गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने संसद में एमएसपी की गारंटी का कानून लाने का वादा किया लेकिन वो अपने उस वादे को भूल गए. किसान अब प्रधानमंत्री के किए वादे को याद दिलाने के लिए दिल्ली जाना चाहते हैं. किसान हरियाणा सरकार से कुछ मांग नहीं रहे, केवल सड़क से होकर दिल्ली जाना चाहते हैं. फिर हरियाणा सरकार उन्हें क्यों रोक रही है. जबकि किसानों की मांग जायज है और उन्हें माना जाना चाहिए.

इसे भी पढ़ें :हरियाणा में नगर निगम चुनाव की तैयरियों में जुटी बीजेपी, विधानसभा चुनाव में पार्टी विरोधी काम करने वालों का कटेगा टिकट!

ABOUT THE AUTHOR

...view details