गुरुग्राम:साइबर सिटी गुरुग्राम में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत नोडल अधिकारी की टीम लगातार गुरुग्राम के अलग-अलग इलाकों में तोड़फोड़ की कार्रवाई कर अतिक्रमण मुक्त गुरुग्राम बनाने का काम कर रही है. इस कार्रवाई के साथ अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी भी दी जा रही है कि अगर दोबारा वो अतिक्रमण करने की कोशिश करेंगे तो फिर कानूनी तौर पर भी कार्रवाई होगी.
60 एकड़ जमीन पर हो रखा है अवैध कब्जा : नोडल अधिकारी आरएस पाठ की माने तो गुरुग्राम को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लक्ष्य को लेकर रोजाना अलग-अलग इलाकों में डीटीपी की टीमें तोड़फोड़ की कार्रवाई कर रही है. ऐसे ही बीते दो दिन से गुरुग्राम के एसपीआर रोड पर 60 एकड़ जमीन पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है. यहां लोगों ने अतिक्रमण कर पार्किंग, नर्सरी समेत अवैध कब्जा किया हुआ था, जिसको हटाने की कार्रवाई की जा रही है. कड़ी निगरानी और त्वरित कार्रवाई के बाद, अब तक बड़ी संख्या में अतिक्रमण हटाए जा चुके हैं.