नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा थाना बीटा दो क्षेत्र में एक व्यक्ति के जेब में रखे मोबाइल में अचानक विस्फोट हो गया. विस्फोट होने के बाद मोबाइल में आग लग गई, जिसके चलते व्यक्ति घायल हो गया है. यह विस्फोट मोबाइल में लगी बैटरी के फटने से हुआ. हादसे के बाद से पीड़ित मोबाइल प्रयोग करने से भी डरने लगा है.
दरअसल, ग्रेटर नोएडा में एक व्यक्ति जब कंपनी से घर के लिए जा रहा था. गाड़ी में बैठने के साथ ही अचानक से उसकी जेब में रखे मोबाइल में विस्फोट हो गया. मोबाइल में विस्फोट के साथ आग लग गई जिसके चलते व्यक्ति की पैंट जल गई और उसका पैर जलने से वह घायल हो गया. आनन फानन में वह तेजी से कार से उतरा और दो लोगों की मदद से आग बुझाया. मोबाइल में आग लगने के बाद व्यक्ति का पूरा परिवार दहशत में है.
ऋषि कुमार ने बताया कि वह एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं. जब वह शाम को कंपनी में ड्यूटी पूरी होने के बाद घर के लिए निकले तो जैसे ही कार का दरवाजा खोलकर सीट पर बैठे तभी अचानक से जेब में रखे मोबाइल में विस्फोट हो गया. ऋषि कुमार ने बताया कि पैेंट जलने के बाद उन्होंने जैसे तैसे करके आग को बुझाया और अपने परिजनों को सूचना दी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टर ने बताया है कि पैर काफी जल चुका है.