दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi: ग्रेटर नोएडा में जेब में रखे फोन में विस्फोट से शख्स हुआ घायल, परिवार में दहशत

-जेब में रखा मोबाइल बम की तरह फट गया ग्रेटर नोएडा में शख्स के जेब में रखे मोबाइल में ब्लास्ट -शख्स हुआ बुरी तरह घायल

ग्रेटर नोएडा में  जेब में रखे मोबाइल में हुआ विस्फोट
ग्रेटर नोएडा में जेब में रखे मोबाइल में हुआ विस्फोट (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 4 hours ago

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा थाना बीटा दो क्षेत्र में एक व्यक्ति के जेब में रखे मोबाइल में अचानक विस्फोट हो गया. विस्फोट होने के बाद मोबाइल में आग लग गई, जिसके चलते व्यक्ति घायल हो गया है. यह विस्फोट मोबाइल में लगी बैटरी के फटने से हुआ. हादसे के बाद से पीड़ित मोबाइल प्रयोग करने से भी डरने लगा है.

दरअसल, ग्रेटर नोएडा में एक व्यक्ति जब कंपनी से घर के लिए जा रहा था. गाड़ी में बैठने के साथ ही अचानक से उसकी जेब में रखे मोबाइल में विस्फोट हो गया. मोबाइल में विस्फोट के साथ आग लग गई जिसके चलते व्यक्ति की पैंट जल गई और उसका पैर जलने से वह घायल हो गया. आनन फानन में वह तेजी से कार से उतरा और दो लोगों की मदद से आग बुझाया. मोबाइल में आग लगने के बाद व्यक्ति का पूरा परिवार दहशत में है.

ऋषि कुमार ने बताया कि वह एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं. जब वह शाम को कंपनी में ड्यूटी पूरी होने के बाद घर के लिए निकले तो जैसे ही कार का दरवाजा खोलकर सीट पर बैठे तभी अचानक से जेब में रखे मोबाइल में विस्फोट हो गया. ऋषि कुमार ने बताया कि पैेंट जलने के बाद उन्होंने जैसे तैसे करके आग को बुझाया और अपने परिजनों को सूचना दी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टर ने बताया है कि पैर काफी जल चुका है.

उन्होंने बताया कि मोबाइल में ब्लास्ट होने के बाद से वह इतने घबरा गए हैं कि अब अन्य फोन को भी इस्तेमाल करने में उनको डर लगने लगा है. इसके साथ ही वह अपने परिवार जनों से भी मोबाइल कम प्रयोग करने की बात कह रहे हैं. उनका कहना है कि मोबाइल को कम से कम प्रयोग किया जाए और रात को सोते समय भी बेड से अलग रखा जाए. जिस प्रकार से अचानक से मोबाइल में ब्लास्ट हुआ है तब से उनको और उनके परिवार में काफी दहशत का माहौल है.

ये भी पढ़ें :अलीगढ़ में रियल एस्टेट कारोबारी की जेब में फटा मोबाइल, धमाके से घायल

ये भी पढ़ें :जेब में रखा मोबाइल हुआ ब्लास्ट, सावधान रहना भी है जरूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details