राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ट्रेडिंग में मुनाफे के नाम पर 11.72 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी, एक आरोपी गिरफ्तार - CYBER THAGI IN DUNGARPUR

डूंगरपुर में एक व्यक्ति से ट्रेडिंग में मुनाफे के नाम पर 11 लाख की ठगी कर ली गई. पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा है.

Cyber Thagi in Dungarpur
डूंगरपुर में आनलाइन ठगी का आरोपी गिरफ्तार (Photo ETV Bharat Dungarpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 18, 2024, 5:03 PM IST

डूंगरपुर:जिले की साइबर थाना पुलिस ने ट्रेडिंग में मुनाफे के नाम पर लाखों रुपए की ऑनलाइन ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस एक अन्य आरोपी की तलाश कर रही है. पीड़ित से अलग-अलग समय पर 11 लाख 12 हजार 600 रुपए की ठगी की गई थी. पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है.

जिले के साइबर थानाधिकारी गिरधारी सिंह ने बताया कि शहर के प्रतापनगर निवासी सुरेश कलाल ने साइबर थाने में रिपोर्ट दी थी. इसमें बताया गया कि 23 जुलाई को सोशल मीडिया एप पर एक मेसेज आया था. इसमें ट्रेडिंग में मुनाफे की स्कीम बताई गई. इसके चलते उसने उनका टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन कर लिया.

पढ़ें: जैसलमेर में ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर ठगी, 73 फर्जी रिसोर्ट्स के खिलाफ मामला दर्ज

इसके बाद ग्रुप में कई रेटिंग टास्क दिए गए और उसने वो टास्क पूरे किए. रेटिंग टास्क करने पर कुछ पैसे उसके खाते में भेजे गए. वहीं, इसके बाद उसने ज्यादा पैसे लगाने पर ज्यादा मुनाफे का लालच दिया. इस पर उसने 31 जुलाई 2024 तक कुल 11 लाख 12 हजार 600 रुपए अलग-अलग खातो में ऑनलाइन भेजे. जब सामने से पैसे वापस नहीं भेजे गए तो उसे ठगी का अहसास हुआ. इस पर उसने साइबर थाने में मामला दर्ज करवाया.

इधर, साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जिन जिन खातों में पैसे गए उसकी जांच की. इस दौरान पहला ट्रांजेक्शन पाली जिले के गुन्दोज निवासी राकेश घांची के खाते में गया. पुलिस ने राकेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि उसके दोस्त मनीष ने उसका खाता प्रति ट्रांजेक्शन एक प्रतिशत कमीशन पर किराए पर लिया था. इस पर पुलिस ने आरोपी राकेश को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है, जबकि साइबर पुलिस दूसरे आरोपी मनीष की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details