राजस्थान

rajasthan

बिजली कटौती पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, जीएसएस कार्यालय पर किया हंगामा - uproar over power cut

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 5, 2024, 8:17 PM IST

धौलपुर में बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों का आरोप है कि विद्युत निगम द्वारा मनमाने तरीके से बिजली की कटौती की जा रही है. भीषण गर्मी में विद्युत निगम द्वारा कटौती किए जाने से ग्रामीणों को कफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

बिजली कटौती पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
बिजली कटौती पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा (Photo ETV Bharat Dholpur)

धौलपुर. अघोषित बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों का जिले के बसई नवाब जीएसएस कार्यालय पर गुस्सा फूट गया और कार्यालय पर पहुंचकर ताला लगा दिया. विद्युत निगम के कर्मचारियों का घेराव कर ग्रामीणों ने 2 घंटे तक निगम के खिलाफ नारेबाजी कर जमकर हंगामा किया है. स्थानीय ग्रामीण रिंकू शर्मा ने बताया पिछले एक महीने से विद्युत निगम मनमाने तरीके से बिजली की कटौती कर रहा है. भीषण गर्मी में बिजली कटौती किए जाने से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. विद्युत निगम द्वारा बिजली कटौती का किसी भी प्रकार का क्राइटेरिया नहीं रखा गया है. विद्युत निगम के कर्मचारी फॉल्ट और लाइन टूटने का हवाला देकर कभी भी बिजली काट देते हैं.

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को महज 4 से 5 घंटे बिजली नसीब हो पा रही है. भीषण गर्मी में लोग झुलस रहे हैं. घरों के अंदर एसी, कूलर, पंखे समेत बिजली के उपकरण शोपीस बनकर रह गए हैं. दिन हो या रात बिजली कभी भी मनमाने तरीके से काट दी जाती है. पिछले 1 महीने से ग्रामीण अघोषित विद्युत कटौती से जूझ रहे हैं. समस्या को लेकर कई बार जिला कलेक्टर से लेकर विद्युत निगम के उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है, लेकिन प्रशासन और विद्युत निगम द्वारा ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से नहीं लिया गया है.

इसे भी पढ़ें-राजस्थान में फिर बढ़ेगी पावर कट की समस्या! 600 मेगावाट बिजली उत्पादन ठप - KALISINDH THERMAL POWER PLANT

जल्द निजात का भरोसा : स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि भीषण गर्मी में महिला, बुजुर्ग एवं बच्चे ज्यादा परेशान हो रहे हैं. बुधवार को ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया. इसलिए वसई नवाब के जीएसएस कार्यालय पर पहुंचकर तालाबंदी कर दी. विद्युत निगम के कर्मचारियों का घेराव किया. मामले की सूचना पाकर विद्युत निगम के एईएन पुष्पेंद्र सिंह चौधरी मौके पर पहुंचे, जिन्हें ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. काफी मशक्कत की समझाइस के बाद मामले को शांत कराया गया. एईएन ने बताया लोड क्षमता अधिक होने की वजह से फाल्ट की समस्या पैदा हो रही है. ग्रामीणों को जल्द ही समस्या से निजात दिलाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details