ETV Bharat / state

'स्वच्छ भारत मिशन सरकारी कार्यक्रम नहीं, ये सम्मानजनक जीवन का स्रोत' : जगदीप धनखड़ - Swachhata Hi Seva Campaign - SWACHHATA HI SEVA CAMPAIGN

Vice President Jagdeep Dhankhar : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने झुंझुनू में 'स्वच्छता ही सेवा अभियान' का आगाज किया. उन्होंने सभी से स्वच्छता के संकल्प को सार्थक बनाने की अपील की.

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (ETV Bharat Jhunjhunu)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 17, 2024, 2:09 PM IST

झुंझुनू में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (वीडियो ईटीवी भारत झुंझुनू)

झुंझुनू : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को अपने गृह जिले झुंझुनू में जिला मुख्यालय स्थित परमवीर पीरूसिंह राजकीय गवर्नमेंट स्कूल में 'स्वच्छता ही सेवा अभियान' का आगाज किया. यह कार्यक्रम सरकार की ओर से 17 सिंतबर से 2 अक्टूबर तक मनाया जाएगा.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से 10 वर्ष पूर्व शुरू किए गए अभियान का बड़ा रिजल्ट देखने को मिल रहा है. देश में ODF (ओपन डिफेक्शन फ्री) का स्टेटस, 12 करोड़ शौचालय जमीनी हकीकत है. अभियान से माताओं और बहनों के लिए अभिशाप खत्म हुआ. कचरे का निस्तारण करने से औद्योगिक व्यवस्था का भी साधन बनता जा रहा है. हमारे गांव और शहर भी ODF होते जा रहे हैं. निरंतर ये आंकड़ा बढ़ता जा रहा है.

पढे़ं. कलेक्टर ने झाड़ू लगाकर की स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत, आमजन को दिलाई शपथ - PM Modi birthday

उन्होंने कहा कि एक का (नरेंद्र मोदी) आज जन्मदिन है, एक (महात्मा गांधी) का दो अक्टूबर को जयंती है. इन 15 दिनों का विशेष महत्व है. सभी मिलकर स्वच्छता अभियान में एकजुट हो जाइए. ये स्वच्छता पखवाड़ा है. उन्होंने सफाईकर्मियों से कहा कि आपका कार्य ही गांधीजी का संकल्प है. सभी तन-मन-धन से लगकर इसे सार्थक बनाएं.

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपनी पत्नी सुदेश धनखड़ के साथ मंगलवार को झुंझुनू पहुंचे. हवाई पट्टी पहुंचने पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत और जिला कलेक्टर रामावतार मीणा, भाजपा नेताओं सहित जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया. इसके बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कार्यक्रम स्थल पर 20 विभाग के स्टॉल का निरीक्षण किया. कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति ने 550 किलोवाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन किया और 13.18 करोड़ की लागत से ठोस कचरा प्रबंधन की आधारशिला रखी.

झुंझुनू में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (वीडियो ईटीवी भारत झुंझुनू)

झुंझुनू : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को अपने गृह जिले झुंझुनू में जिला मुख्यालय स्थित परमवीर पीरूसिंह राजकीय गवर्नमेंट स्कूल में 'स्वच्छता ही सेवा अभियान' का आगाज किया. यह कार्यक्रम सरकार की ओर से 17 सिंतबर से 2 अक्टूबर तक मनाया जाएगा.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से 10 वर्ष पूर्व शुरू किए गए अभियान का बड़ा रिजल्ट देखने को मिल रहा है. देश में ODF (ओपन डिफेक्शन फ्री) का स्टेटस, 12 करोड़ शौचालय जमीनी हकीकत है. अभियान से माताओं और बहनों के लिए अभिशाप खत्म हुआ. कचरे का निस्तारण करने से औद्योगिक व्यवस्था का भी साधन बनता जा रहा है. हमारे गांव और शहर भी ODF होते जा रहे हैं. निरंतर ये आंकड़ा बढ़ता जा रहा है.

पढे़ं. कलेक्टर ने झाड़ू लगाकर की स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत, आमजन को दिलाई शपथ - PM Modi birthday

उन्होंने कहा कि एक का (नरेंद्र मोदी) आज जन्मदिन है, एक (महात्मा गांधी) का दो अक्टूबर को जयंती है. इन 15 दिनों का विशेष महत्व है. सभी मिलकर स्वच्छता अभियान में एकजुट हो जाइए. ये स्वच्छता पखवाड़ा है. उन्होंने सफाईकर्मियों से कहा कि आपका कार्य ही गांधीजी का संकल्प है. सभी तन-मन-धन से लगकर इसे सार्थक बनाएं.

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपनी पत्नी सुदेश धनखड़ के साथ मंगलवार को झुंझुनू पहुंचे. हवाई पट्टी पहुंचने पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत और जिला कलेक्टर रामावतार मीणा, भाजपा नेताओं सहित जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया. इसके बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कार्यक्रम स्थल पर 20 विभाग के स्टॉल का निरीक्षण किया. कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति ने 550 किलोवाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन किया और 13.18 करोड़ की लागत से ठोस कचरा प्रबंधन की आधारशिला रखी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.