ETV Bharat / state

शिकार के बाद 70 किलो बढ़ा अजगर का वजन, जिंदा निगल गया था - Python Rescue - PYTHON RESCUE

Python swallowed dog : अलवर में एक अजगर ने आबादी क्षेत्र में श्वान को जिंदा निगल लिया. इससे उसका वजन 70 किलो तक पहुंच गया. वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद उसका रेस्क्यू किया है.

अजगर ने जिंदा श्वान निगला
अजगर ने जिंदा श्वान निगला (ETV Bharat Alwar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 17, 2024, 2:04 PM IST

अजगर ने जिंदा श्वान निगला (ETV Bharat Alwar)

अलवर : शहर के प्रताप बंध स्थित आबादी क्षेत्र में बीते 2 दिन से अजगर के आने से क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल है. सोमवार शाम को अजगर ने एक जिंदा श्वान को निगल लिया, जिसके चलते इसका करीब 40 किलो से ज्यादा वजन बढ़ गया. क्षेत्र वासियों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी, जिसके बाद टीम ने कड़ी मशक्कत कर अजगर को रेस्क्यू किया और बाला किला जंगल में सुरक्षित स्थान करणीवन पर छोड़ दिया.

प्रतापबंध स्थित आश्रम के महंत हरभयनाथ ने बताया कि पिछले दो दिनों से प्रतापबंध बावड़ी के पास आबादी क्षेत्र में अजगर पड़ा हुआ था, जिसके चलते लोगों में डर का माहौल था. सोमवार को अजगर ने पास ही घूम रहे श्वान को अपना शिकार बनाया और जिंदा निगल लिया. रेस्क्यू टीम के सदस्य व वन्यजीव प्रेमी लोकेश खंडेलवाल ने बताया कि अजगर करीब 12 से 14 फीट लंबा था. श्वान के बच्चे को शिकार बनाने के चलते अजगर का वजन करीब 70 से ज्यादा किलो तक हो गया.

पढ़ें. शिकारी खुद शिकार हो गया, करने गया था बत्तख का शिकार.. खुद ही पिंजरे में फंस गया पाइथन - INDIAN ROCK PYTHON

घायल अवस्था में मिला अजगर : लोकेश खंडेलवाल ने बताया कि रेस्क्यू टीम जब मौके पर अजगर को रेस्क्यू करने के लिए पहुंची तब अजगर घायल अवस्था में मिला. वहीं, अजगर का वजन भी काफी बढ़ गया था. इस कारण अजगर को रेस्क्यू करने में कड़ी मेहनत करनी पड़ी. इसके बाद रेस्क्यू टीम के सदस्यों ने अजगर को बाला किला के जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया.

अजगर ने जिंदा श्वान निगला (ETV Bharat Alwar)

अलवर : शहर के प्रताप बंध स्थित आबादी क्षेत्र में बीते 2 दिन से अजगर के आने से क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल है. सोमवार शाम को अजगर ने एक जिंदा श्वान को निगल लिया, जिसके चलते इसका करीब 40 किलो से ज्यादा वजन बढ़ गया. क्षेत्र वासियों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी, जिसके बाद टीम ने कड़ी मशक्कत कर अजगर को रेस्क्यू किया और बाला किला जंगल में सुरक्षित स्थान करणीवन पर छोड़ दिया.

प्रतापबंध स्थित आश्रम के महंत हरभयनाथ ने बताया कि पिछले दो दिनों से प्रतापबंध बावड़ी के पास आबादी क्षेत्र में अजगर पड़ा हुआ था, जिसके चलते लोगों में डर का माहौल था. सोमवार को अजगर ने पास ही घूम रहे श्वान को अपना शिकार बनाया और जिंदा निगल लिया. रेस्क्यू टीम के सदस्य व वन्यजीव प्रेमी लोकेश खंडेलवाल ने बताया कि अजगर करीब 12 से 14 फीट लंबा था. श्वान के बच्चे को शिकार बनाने के चलते अजगर का वजन करीब 70 से ज्यादा किलो तक हो गया.

पढ़ें. शिकारी खुद शिकार हो गया, करने गया था बत्तख का शिकार.. खुद ही पिंजरे में फंस गया पाइथन - INDIAN ROCK PYTHON

घायल अवस्था में मिला अजगर : लोकेश खंडेलवाल ने बताया कि रेस्क्यू टीम जब मौके पर अजगर को रेस्क्यू करने के लिए पहुंची तब अजगर घायल अवस्था में मिला. वहीं, अजगर का वजन भी काफी बढ़ गया था. इस कारण अजगर को रेस्क्यू करने में कड़ी मेहनत करनी पड़ी. इसके बाद रेस्क्यू टीम के सदस्यों ने अजगर को बाला किला के जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.