ETV Bharat / state

मातृकुंडिया पहुंचे मुख्यमंत्री, बोले- किसानों के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध - CM BHAJANLALA SHARMA

भजनलाल शर्मा ने मातृकुंडिया में मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लिया. सीएम ने किसानों के विकास और युवाओं को रोजगार की बात दोहराई.

पशुपतिनाथ महादेव मंदिर
पशुपतिनाथ महादेव मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह (ETV Bharat Chittaurgarh)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 10, 2025, 7:21 PM IST

चित्तौड़गढ़ : जिले के मातृकुंडिया में आयोजित पशुपतिनाथ महादेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे. मातृकुंडिया में बनाए गए अस्थायी हेलीपैड पर प्रशासनिक अधिकारियों ने सीएम का स्वागत किया. निंबाहेड़ा के विधायक श्रीचंद कृपलानी भी जयपुर से मुख्यमंत्री के साथ मातृकुंडिया पहुंचे. उन्होंने मंगलेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की. स्थानीय पंडितों ने अनुष्ठान एवं अर्चना संपन्न कराई. इसके बाद पशुपतिनाथ महादेव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होकर मुख्यमंत्री शर्मा ने जनसभा को संबोधित किया.

सीएम ने कहा कि किसानों के विकास के लिए सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समर्पित है. किसानों को निरंतर बिजली मिले, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं. केंद्र सरकार की योजनाओं के अनुरूप राज्य सरकार भी किसानों को अनुदान दे रही है, लेकिन केवल खेती-किसानी से घर चलाना संभव नहीं है, इसलिए यह आवश्यक है कि किसान के परिवार में एक व्यक्ति सरकारी या निजी नौकरी में हो. इसके लिए सरकार कंपनियों के साथ एमओयू कर रोजगार के अवसर सृजित कर रही है.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा. (ETV Bharat Chittaurgarh)

इसे भी पढ़ें- सीएम भजनलाल बोले- कांग्रेस ने किसान, मजदूर और गरीब के साथ अन्याय किया

युवाओं को दिया रोजगार : सीएम ने कहा कि अपने संकल्प पत्र के अनुरूप पांच साल की योजनाओं में से कई को पूरा किया जा चुका है. 60 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र देकर रोजगार से जोड़ा गया है. सरकार निरंतर हर क्षेत्र में विकास के लिए कार्यरत है. चित्तौड़गढ़ क्षेत्र के विधायकों की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले के विधायक विकास कार्यों में लगातार सक्रिय हैं. उन्होंने मातृकुंडिया क्षेत्र को धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण बताते हुए इसे धार्मिक सर्किट से जोड़ने की घोषणा की. जनसभा में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. इसके बाद मुख्यमंत्री रावतभाटा के लिए प्रस्थान कर गए.

सीएम ने किया बांध का निरीक्षण
सीएम ने किया बांध का निरीक्षण (ETV Bharat Chittaurgarh)

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रावतभाटा स्थित राणा प्रताप सागर बांध के अपस्ट्रीम में सैडल डैम का निरीक्षण किया और प्रस्तावित कार्यों की प्रगति की समीक्षा की. जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने उन्हें राणा प्रताप सागर-ब्राह्मणी बाढ़ सुरक्षा प्रबंधन एवं बीसलपुर बांध में जल अपवर्तन परियोजना की जानकारी दी. इस परियोजना से सरप्लस पानी का उपयोग कर व्यर्थ बहाव रोका जाएगा. लगभग 8,300 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना के तहत ब्राह्मणी नदी पर श्रीपुरा गांव में बैराज बनाने तथा सुरंगों व चैनल के माध्यम से बनास नदी तक जल पहुंचाने की योजना है. इससे बूंदी जिले के गरडदा, अभयपुरा और गुढ़ा बांध भी भरे जाएंगे. मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों से संवाद कर राज्य सरकार की जल संरक्षण एवं बुनियादी विकास योजनाओं पर जोर दिया. इस अवसर पर सांसद सीपी जोशी, विधायक सुरेश धाकड़, श्रीचंद कृपलानी, जल संसाधन विभाग के अधिकारी व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

चित्तौड़गढ़ : जिले के मातृकुंडिया में आयोजित पशुपतिनाथ महादेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे. मातृकुंडिया में बनाए गए अस्थायी हेलीपैड पर प्रशासनिक अधिकारियों ने सीएम का स्वागत किया. निंबाहेड़ा के विधायक श्रीचंद कृपलानी भी जयपुर से मुख्यमंत्री के साथ मातृकुंडिया पहुंचे. उन्होंने मंगलेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की. स्थानीय पंडितों ने अनुष्ठान एवं अर्चना संपन्न कराई. इसके बाद पशुपतिनाथ महादेव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होकर मुख्यमंत्री शर्मा ने जनसभा को संबोधित किया.

सीएम ने कहा कि किसानों के विकास के लिए सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समर्पित है. किसानों को निरंतर बिजली मिले, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं. केंद्र सरकार की योजनाओं के अनुरूप राज्य सरकार भी किसानों को अनुदान दे रही है, लेकिन केवल खेती-किसानी से घर चलाना संभव नहीं है, इसलिए यह आवश्यक है कि किसान के परिवार में एक व्यक्ति सरकारी या निजी नौकरी में हो. इसके लिए सरकार कंपनियों के साथ एमओयू कर रोजगार के अवसर सृजित कर रही है.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा. (ETV Bharat Chittaurgarh)

इसे भी पढ़ें- सीएम भजनलाल बोले- कांग्रेस ने किसान, मजदूर और गरीब के साथ अन्याय किया

युवाओं को दिया रोजगार : सीएम ने कहा कि अपने संकल्प पत्र के अनुरूप पांच साल की योजनाओं में से कई को पूरा किया जा चुका है. 60 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र देकर रोजगार से जोड़ा गया है. सरकार निरंतर हर क्षेत्र में विकास के लिए कार्यरत है. चित्तौड़गढ़ क्षेत्र के विधायकों की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले के विधायक विकास कार्यों में लगातार सक्रिय हैं. उन्होंने मातृकुंडिया क्षेत्र को धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण बताते हुए इसे धार्मिक सर्किट से जोड़ने की घोषणा की. जनसभा में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. इसके बाद मुख्यमंत्री रावतभाटा के लिए प्रस्थान कर गए.

सीएम ने किया बांध का निरीक्षण
सीएम ने किया बांध का निरीक्षण (ETV Bharat Chittaurgarh)

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रावतभाटा स्थित राणा प्रताप सागर बांध के अपस्ट्रीम में सैडल डैम का निरीक्षण किया और प्रस्तावित कार्यों की प्रगति की समीक्षा की. जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने उन्हें राणा प्रताप सागर-ब्राह्मणी बाढ़ सुरक्षा प्रबंधन एवं बीसलपुर बांध में जल अपवर्तन परियोजना की जानकारी दी. इस परियोजना से सरप्लस पानी का उपयोग कर व्यर्थ बहाव रोका जाएगा. लगभग 8,300 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना के तहत ब्राह्मणी नदी पर श्रीपुरा गांव में बैराज बनाने तथा सुरंगों व चैनल के माध्यम से बनास नदी तक जल पहुंचाने की योजना है. इससे बूंदी जिले के गरडदा, अभयपुरा और गुढ़ा बांध भी भरे जाएंगे. मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों से संवाद कर राज्य सरकार की जल संरक्षण एवं बुनियादी विकास योजनाओं पर जोर दिया. इस अवसर पर सांसद सीपी जोशी, विधायक सुरेश धाकड़, श्रीचंद कृपलानी, जल संसाधन विभाग के अधिकारी व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.