ETV Bharat / sports

भारत के 36 रन पर ऑलआउट होने के बाद रवि शास्त्री ने गाए थे हिंदी गाने, अश्विन का बड़ा खुलासा - Border Gavaskar Trophy - BORDER GAVASKAR TROPHY

Team India lowest test score 36 all out : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में 36 रन के स्कोर पर ऑलाउट होने के बाद मुख्य कोच रवि शास्त्री ने गाने गाए थे. स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने यह बड़ा खुलासा किया है. पढे़ं पूरी खबर.

ravi shastri and ravichandran ashwin
रवि शास्त्री और रविचंद्रन अश्विन (AFP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 17, 2024, 3:33 PM IST

नई दिल्ली : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2020-21 में एडिलेड में पहले टेस्ट के दौरान, टीम इंडिया टेस्ट में अपने सबसे कम 36 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई, जो उनके क्रिकेट इतिहास के सबसे बुरे दौर में से एक था. भारत ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया पर 53 रन की बढ़त हासिल की थी. लेकिन दूसरी पारी में 36 के स्कोर पर सिमटने के बाद ऑस्ट्रेलिया को 90 रन का लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने आसानी से हासिल कर 4 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.

शर्मनाक हार के बाद कैसा था माहौल
अनुभवी भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 2020 में एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 36 रन पर ऑल आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम के मूड के बारे में बताया है. उन्होंने खुलासा किया है कि, इस शर्मनाक हार के बाद तत्कालिन मुख्य कोच रवि शास्त्री ने टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए हिंदी गाने गाए थे.

कोच रवि शास्त्री ने गाए थे गाने
विमल कुमार के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में, अश्विन ने खुलासा किया कि भले ही टीम के खिलाड़ी निराश थे और सीरीज जीतने के बारे में सोच भी नहीं रहे थे, लेकिन उस समय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कराओके सेशन आयोजित करके और खुद कुछ हिंदी गाने गाकर उनका उत्साह बढ़ाया.

अश्विन ने कहा, 'हम सीरीज जीतने के बारे में नहीं सोच रहे थे, क्योंकि हम 36 रन पर आउट हो गए थे. ड्रेसिंग रूम का माहौल कुछ अलग था. रवि भाई ने टीम के लिए डिनर का आयोजन किया. उन्होंने कराओके का इंतजाम किया, उन्होंने गाना शुरू किया. उन्होंने पुराने हिंदी गाने गाए. सभी ने उनका साथ दिया'.

हार के बाद बनाए छोटे लक्ष्य
अश्विन ने याद किया, 'पहले टेस्ट के बाद, कप्तान विराट कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए अपनी पत्नी, बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के पास जाने की तैयारी कर रहे थे, शुरुआती टेस्ट में 8 विकेट से शर्मनाक हार के बाद टीम ने 'छोटे लक्ष्य' बनाए रखे थे'.

गाबा में तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का घमंड
बता दें कि, पहले टेस्ट में भारत की करारी हार के बाद, जो हुआ वह किसी फिल्म की कहानी जैसा था. अगले 3 टेस्ट मैचों में विराट की जगह लेने वाले अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में टीम ने हार नहीं मानी और इसके बजाय शानदार प्रदर्शन कर धमाकेदार कमबैक किया. ऋषभ पंत की नाबाद 89 रनों की यादगार पारी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को गाबा में लगभग 32 वर्षों बाद हराया और 2-1 से ऐतिहासिक जीत दर्ज की.

ये भी पढे़ं :-

नई दिल्ली : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2020-21 में एडिलेड में पहले टेस्ट के दौरान, टीम इंडिया टेस्ट में अपने सबसे कम 36 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई, जो उनके क्रिकेट इतिहास के सबसे बुरे दौर में से एक था. भारत ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया पर 53 रन की बढ़त हासिल की थी. लेकिन दूसरी पारी में 36 के स्कोर पर सिमटने के बाद ऑस्ट्रेलिया को 90 रन का लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने आसानी से हासिल कर 4 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.

शर्मनाक हार के बाद कैसा था माहौल
अनुभवी भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 2020 में एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 36 रन पर ऑल आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम के मूड के बारे में बताया है. उन्होंने खुलासा किया है कि, इस शर्मनाक हार के बाद तत्कालिन मुख्य कोच रवि शास्त्री ने टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए हिंदी गाने गाए थे.

कोच रवि शास्त्री ने गाए थे गाने
विमल कुमार के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में, अश्विन ने खुलासा किया कि भले ही टीम के खिलाड़ी निराश थे और सीरीज जीतने के बारे में सोच भी नहीं रहे थे, लेकिन उस समय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कराओके सेशन आयोजित करके और खुद कुछ हिंदी गाने गाकर उनका उत्साह बढ़ाया.

अश्विन ने कहा, 'हम सीरीज जीतने के बारे में नहीं सोच रहे थे, क्योंकि हम 36 रन पर आउट हो गए थे. ड्रेसिंग रूम का माहौल कुछ अलग था. रवि भाई ने टीम के लिए डिनर का आयोजन किया. उन्होंने कराओके का इंतजाम किया, उन्होंने गाना शुरू किया. उन्होंने पुराने हिंदी गाने गाए. सभी ने उनका साथ दिया'.

हार के बाद बनाए छोटे लक्ष्य
अश्विन ने याद किया, 'पहले टेस्ट के बाद, कप्तान विराट कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए अपनी पत्नी, बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के पास जाने की तैयारी कर रहे थे, शुरुआती टेस्ट में 8 विकेट से शर्मनाक हार के बाद टीम ने 'छोटे लक्ष्य' बनाए रखे थे'.

गाबा में तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का घमंड
बता दें कि, पहले टेस्ट में भारत की करारी हार के बाद, जो हुआ वह किसी फिल्म की कहानी जैसा था. अगले 3 टेस्ट मैचों में विराट की जगह लेने वाले अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में टीम ने हार नहीं मानी और इसके बजाय शानदार प्रदर्शन कर धमाकेदार कमबैक किया. ऋषभ पंत की नाबाद 89 रनों की यादगार पारी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को गाबा में लगभग 32 वर्षों बाद हराया और 2-1 से ऐतिहासिक जीत दर्ज की.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.