नई दिल्ली : पाकिस्तान के क्रिकेट में आजकल क्रिकेट फैंस अपने खिलाड़ियों से नाराज है. क्योंकि, पाकिस्तान क्रिकेट और टीम आजकर अपने बुरे दौर से गुजर रहा है. चाहे वह टी20 वर्ल्ड कप में यूएसए से हार हो या फिर अपने ही घर में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-1 से करारी हार. इन सबके बीच अगर घरेलू टूर्नामेंट में हार पर भी खुशी जताई जाए तो पाकिस्तानी फैंस आगबबूला होंगे ही.
ऐसा अक्सर नहीं होता कि आप किसी कप्तान को हार के बाद संतुष्टि व्यक्त करते हुए सुनें, लेकिन फैसलाबाद में आयोजित किए जा रहे पाकिस्तान के स्थानीय टूर्नामेंट चैंपियंस वन-डे कप में ऐसा ही हुआ. इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के स्टार प्लेयर मोहम्मद हारिस की कप्तानी वाली स्टालियन्स को मोहम्मद रिजवान की अगुआई वाली मार्खोर्स के सामने करारी हार का सामना करना पड़ा.
Not very often you hear a captain say he was happy that his team lost #Cricket #ChampionsCup pic.twitter.com/zuqpaz6E1Z
— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) September 16, 2024
मारखोर्स ने स्टालियन के खिलाफ 20 ओवरों में 231 रन का लक्ष्य बनाया जिसके बाद मोहम्मद हारिस की स्टालियंस जवाब में, 105 रन पर ऑलआउट आउट हो गई. इसके बाद स्टालियंस के कप्तान मोहम्मद हारिस खुशी व्यक्त करते हुए नजर आए. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि हम हार गए.
उन्होंने मैच के बाद एक सवाल को जवाब देते हुए कहा, 'कोई गलती नहीं हुई. हम जो चाह रहे थे. हम टीम की ताकत जांच रहे थे. हमने पहले मैच में टॉस जीता और बैटिंग की थी. आज हमने चेज किया. जिसकी हमें अपनी ताकत का पता चल जाए. वही हुआ. खुशी है कि हम हार गए. पहले मैच में हमने टॉस जीता और बैटिंग चुनी. आज हमने चेज किया, ताकि हम अपनी ताकत समझ सकें. बिल्कुल वैसा ही हुआ. हमें खुशी है कि हम हार गए.
यह टिप्पणी पाकिस्तान के फैंस को पसंद नहीं आई और उन्होंने मोहम्मद हारिस की जमकर क्लास लगाते हुए मजे लिए. एक यूजर ने लिखा इसलिए, शिक्षा जरूरी है. एक अन्य यूजर ने लिखा पहले शिक्षित कीजिए इनको उसके बाद क्रिकेट खिलाइए. इसके अलावा अन्य यूजर ने भी अलग-अलग तरह से प्रतिक्रिया दी.
One more below average player
— KhanSahiba (@KhanSahibHu) September 16, 2024
Strength check krrhe the🤣 kitna cliche dialogue hogya h ye
— Ghode ke Aashu. (@ChamanR192940) September 17, 2024
Educate them first rather playing cricket
— Venugopal (@VenuKulakarni) September 17, 2024
Issiliye education important hai
— The Slip Cordon (@TheSlipCordon1) September 17, 2024