ETV Bharat / state

किशोरी का शव मिलने से सनसनी, ग्रामीणों ने लगाया दुष्कर्म कर हत्या करने का आरोप - Minor Girl dead body found - MINOR GIRL DEAD BODY FOUND

सवाई माधोपुर के रवांजना डूंगर थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी का शव मिलने से सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने दुष्कर्म कर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Dead body of minor girl found
किशोरी का शव मिलने से सनसनी (ETV Bharat Sawai Madhopur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 17, 2024, 3:41 PM IST

सवाई माधोपुर में मिला किशोरी का शव (ETV Bharat Sawai Madhopur)

सवाई माधोपुर: रवांजना डूंगर थाना क्षेत्र के जुवाड़ गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई. जहां मंगलवार सुबह रवांजना डूंगर थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग किशोरी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. किशोरी का शव मिलने से सनसनी फैल गई. परिजनों और ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद सीओ ग्रामीण घनश्याम वर्मा और रवांजना डूंगर थाना अधिकारी यदुवीर सिंह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे.

वहीं ग्रामीणों ने किशोरी का दुष्कर्म कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. कई देर चले प्रदर्शन के बाद पुलिस अधिकारियों की समझाइश के बाद ग्रामीण माने. जिसके बाद शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया गया. ग्रामीणों का कहना है कि किशोरी के माता-पिता निमली गांव में भरने वाले सीता माता के मेले में दुकान लगाने गए हुए थे. इस दौरान किशोरी घर पर अकेली थी.

पढ़ें: मौसेरे भाई पर 7 साल की बालिका से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने मुकदमा दर्ज की

ग्रामीणों का कहना है कि अगर किशोरी ने आत्महत्या की, तो कमरे में टेबल-कुर्सी होती, लेकिन ऐसा कुछ नहीं था. वहीं घटना को लेकर सीओ ग्रामीण घनश्याम वर्मा ने कहा कि आज सुबह सूचना मिली कि जुवाड गांव में एक किशोरी का शव मिला है. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने पोस्मार्टम के लिए शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया. सीओ ग्रामीण ने कहा कि किशोरी के शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड के करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि पोस्मार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या या आत्महत्या और दुष्कर्म के बारे में सही से पता चल सके. जिसके बाद पुलिस के द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी.

सवाई माधोपुर में मिला किशोरी का शव (ETV Bharat Sawai Madhopur)

सवाई माधोपुर: रवांजना डूंगर थाना क्षेत्र के जुवाड़ गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई. जहां मंगलवार सुबह रवांजना डूंगर थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग किशोरी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. किशोरी का शव मिलने से सनसनी फैल गई. परिजनों और ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद सीओ ग्रामीण घनश्याम वर्मा और रवांजना डूंगर थाना अधिकारी यदुवीर सिंह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे.

वहीं ग्रामीणों ने किशोरी का दुष्कर्म कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. कई देर चले प्रदर्शन के बाद पुलिस अधिकारियों की समझाइश के बाद ग्रामीण माने. जिसके बाद शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया गया. ग्रामीणों का कहना है कि किशोरी के माता-पिता निमली गांव में भरने वाले सीता माता के मेले में दुकान लगाने गए हुए थे. इस दौरान किशोरी घर पर अकेली थी.

पढ़ें: मौसेरे भाई पर 7 साल की बालिका से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने मुकदमा दर्ज की

ग्रामीणों का कहना है कि अगर किशोरी ने आत्महत्या की, तो कमरे में टेबल-कुर्सी होती, लेकिन ऐसा कुछ नहीं था. वहीं घटना को लेकर सीओ ग्रामीण घनश्याम वर्मा ने कहा कि आज सुबह सूचना मिली कि जुवाड गांव में एक किशोरी का शव मिला है. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने पोस्मार्टम के लिए शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया. सीओ ग्रामीण ने कहा कि किशोरी के शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड के करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि पोस्मार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या या आत्महत्या और दुष्कर्म के बारे में सही से पता चल सके. जिसके बाद पुलिस के द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.