राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में पुलिस ने 6 वाहनों से 89 पशु कराए मुक्त, छह पशु तस्कर किए गिरफ्तार - 89 CATTLE FREED

धौलपुर में पुलिस ने 6 वाहनों से 89 पशु मुक्त करवाए हैं. इस कार्रवाई में 6 पशु तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है.

action against cattle smuggling
6 वाहनों से 89 पशु कराए मुक्त (ETV Bharat Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 5 hours ago

धौलपुर: कोतवाली थाना पुलिस ने रविवार को नाकाबंदी के दौरान आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सागर पाड़ा चेक पोस्ट पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. इनपुट पर 6 गाड़ियों से 89 जिंदा पशु मुक्त कराए हैं. 6 पशु तस्कर को गिरफ्तार कर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

कोतवाली थाना प्रभारी प्रवेंद्र कुमार रावत ने बताया कि ज​यपुर पुलिस मुख्यालय के निर्देश में अवैध गतिविधि एवं तस्करों की रोकथाम के लिए जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया सागर पाडा चौकी इंचार्ज वासुदेव को इनपुट मिला कि मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से पशु तस्कर 6 गाड़ियों में पशुओं को भरकर धौलपुर जिले की सीमा में होकर उत्तर प्रदेश बूचड़खाने ले जा रहे हैं. सूचना के आधार पर आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सागर पाड़ा चेक पोस्ट पर अवरोधक लगाकर सघन नाकाबंदी कराई गई.

पढ़ें:Cattle Free Kota Campaign: कवायद तेज, UIT अधिकारी अपने एरिया को देंगे कैटल फ्री सर्टिफिकेट - Rajasthan hindi news

नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने 6 गाड़ियों को रुकवा लिया. गाड़ियों के अंदर 89 पशु ठूंस-ठूंस कर भरे हुए थे. बरामद किए गए पशुओं में अधिकांश भैंसें शामिल हैं. उन्होंने बताया कार्रवाई के दौरान पुलिस ने पशु तस्कर 20 वर्षीय सलमान खान पुत्र वकील खान निवासी कोटला, धौलपुर, 27 वर्षीय इरफान खान पुत्र नन्नू खान निवासी सादाबाद, जिला आगरा, 35 वर्षीय बल्लू खान पुत्र रईस खान निवासी नगला भदोरिया, धौलपुर, 25 वर्षीय फाजिल कुरैशी पुत्र कल्ला कुरैशी निवासी कोटला, धौलपुर, 33 बर्षीय शकील खान पुत्र पप्पू खान निवासी कागरोल, आगरा एवं 24 वर्षीय अमजद खान पुत्र मुन्ना खान निवासी जौरा, जिला मुरैना को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें:पशु तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने तीन वाहनों से 35 पशु मुक्त कराए...तीन गिरफ्तार - पशु तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

थाना प्रभारी ने बताया कि पशु तस्करों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की तमाम धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है. थाना प्रभारी प्रवेंद्र कुमार रावत ने बताया कि पशु तस्करों के तार मध्य प्रदेश से जुड़े हुए हैं. मध्य प्रदेश से पशुओं को सस्ती रेट में खरीद कर उत्तर प्रदेश बूचड़खाने ले जा रहे थे. धौलपुर पुलिस की सजाता से 89 जिंदा पशुओं की कुर्बानी बच गई है. उन्होंने बताया आरोपियों से पुलिस तस्करी के हर बिंदु पर जांच पड़ताल कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details