ETV Bharat / state

नोटिस मिलने पर नर्सिंगकर्मी ने डॉक्टर को धमकाया, अगले दिन बंदूक लेकर पहुंचा अस्पताल, जानें पूरा मामला... - DOCTOR NURSING STAFF DISPUTE

बांसवाड़ा में पालोदा के सरकारी अस्पताल में डॉक्टर और नर्सिंग कर्मचारियों के बीच विवाद. आरोपी नर्सिंग कर्मचारी अस्पताल में बंदूक लेकर पहुंचे.

अस्पताल में बंदूक लेकर पहुंचा आरोपी
अस्पताल में बंदूक लेकर पहुंचा आरोपी (ETV Bharat Banswara)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 15, 2024, 9:36 PM IST

बांसवाड़ा : जिले के लोहारिया क्षेत्र के पालोदा स्थित सरकारी अस्पताल में डॉक्टर और नर्सिंग कर्मचारियों के बीच विवाद अब गंभीर रूप ले चुका है, जिसमें एक डॉक्टर को कमरे में बंद कर धमकाया गया और बाद में आरोपी नर्सिंग कर्मचारी अस्पताल में बंदूक लेकर पहुंचे. हालांकि, गनीमत रही कि डॉक्टर अस्पताल में नहीं मिले, वरना परिणाम और भी भयावह हो सकता था. इस घटना के बाद रिपोर्ट दर्ज की गई और कलेक्टर एवं एसपी को भी सूचित किया गया है.

पुलिस में रिपोर्ट दर्ज : लोहारिया थानाधिकारी शिशुपाल सिंह ने बताया कि थाने में डॉक्टर हिमांशू यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने बताया कि 12 दिसंबर को वह ड्यूटी पर थे. इसी दौरान नर्सिंग कर्मचारी गुलाब कटारा और अभिषेक नितिन अस्पताल में धर्मशाला के कमरे का आवंटन करने की एप्लीकेशन लेकर पहुंचे. डॉक्टर ने इसे स्वीकार कर लिया और उन्हें कमरे का निरीक्षण करवाने के लिए ले गए. कमरे में पहुंचते ही आरोपियों ने डॉक्टर को कमरे में बंद कर दिया और धमकाना शुरू कर दिया. डॉक्टर ने उन्हें बार-बार कमरे का दरवाजा खोलने की गुजारिश की, लेकिन वे नहीं माने. इसके बाद एक अन्य डॉक्टर कुलदीप ने अन्य कर्मचारियों की मदद से डॉक्टर को कमरे से बाहर निकाला.

इसे भी पढ़ें- Jaipur Crime News : डॉक्टर को लैब संचालक ने दी जान से मारने की धमकी, कहानी हैरान वाली है...

बंदूक लेकर पहुंचा अस्पताल : पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार घटना के समय दोनों आरोपी शराब के नशे में थे. डॉक्टर हिमांशू की पत्नी भी डॉक्टर हैं और दोनों पालोदा में किराए के मकान में रहते हैं. घटना के बाद डॉक्टर हिमांशू ने आरोपियों के खिलाफ 13 दिसंबर को जिला कलेक्टर और सीएमएचओ से शिकायत की, लेकिन इसी दौरान आरोपी बंदूक लेकर अस्पताल में पहुंच गए और डॉक्टर की तलाश शुरू कर दी. गनीमत रही कि डॉक्टर उस वक्त अस्पताल में मौजूद नहीं थे. ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हुई है.

थानाधिकारी ने कहा कि पुलिस यह भी जांच करेगी कि आरोपियों के पास जो बंदूक थी, वह वैध थी या अवैध. वहीं, इस मामले में एसपी हर्षवर्धन अग्रवाल ने कहा कि किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं बरती जाएगी और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जिला कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत सिंह यादव ने बताया कि यह मामला क्रिमिनल है और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है.

विवाद का कारण : जानकारी के अनुसार दोनों नर्सिंग कर्मचारी अक्सर ड्यूटी से नदारद रहते थे. इस पर डॉक्टर हिमांशू ने उन्हें नोटिस जारी किया था, जिससे दोनों कर्मचारी नाराज थे. इसके बाद ही यह विवाद बढ़ा और अस्पताल में बंदूक लेकर पहुंच गए. घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है.

बांसवाड़ा : जिले के लोहारिया क्षेत्र के पालोदा स्थित सरकारी अस्पताल में डॉक्टर और नर्सिंग कर्मचारियों के बीच विवाद अब गंभीर रूप ले चुका है, जिसमें एक डॉक्टर को कमरे में बंद कर धमकाया गया और बाद में आरोपी नर्सिंग कर्मचारी अस्पताल में बंदूक लेकर पहुंचे. हालांकि, गनीमत रही कि डॉक्टर अस्पताल में नहीं मिले, वरना परिणाम और भी भयावह हो सकता था. इस घटना के बाद रिपोर्ट दर्ज की गई और कलेक्टर एवं एसपी को भी सूचित किया गया है.

पुलिस में रिपोर्ट दर्ज : लोहारिया थानाधिकारी शिशुपाल सिंह ने बताया कि थाने में डॉक्टर हिमांशू यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने बताया कि 12 दिसंबर को वह ड्यूटी पर थे. इसी दौरान नर्सिंग कर्मचारी गुलाब कटारा और अभिषेक नितिन अस्पताल में धर्मशाला के कमरे का आवंटन करने की एप्लीकेशन लेकर पहुंचे. डॉक्टर ने इसे स्वीकार कर लिया और उन्हें कमरे का निरीक्षण करवाने के लिए ले गए. कमरे में पहुंचते ही आरोपियों ने डॉक्टर को कमरे में बंद कर दिया और धमकाना शुरू कर दिया. डॉक्टर ने उन्हें बार-बार कमरे का दरवाजा खोलने की गुजारिश की, लेकिन वे नहीं माने. इसके बाद एक अन्य डॉक्टर कुलदीप ने अन्य कर्मचारियों की मदद से डॉक्टर को कमरे से बाहर निकाला.

इसे भी पढ़ें- Jaipur Crime News : डॉक्टर को लैब संचालक ने दी जान से मारने की धमकी, कहानी हैरान वाली है...

बंदूक लेकर पहुंचा अस्पताल : पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार घटना के समय दोनों आरोपी शराब के नशे में थे. डॉक्टर हिमांशू की पत्नी भी डॉक्टर हैं और दोनों पालोदा में किराए के मकान में रहते हैं. घटना के बाद डॉक्टर हिमांशू ने आरोपियों के खिलाफ 13 दिसंबर को जिला कलेक्टर और सीएमएचओ से शिकायत की, लेकिन इसी दौरान आरोपी बंदूक लेकर अस्पताल में पहुंच गए और डॉक्टर की तलाश शुरू कर दी. गनीमत रही कि डॉक्टर उस वक्त अस्पताल में मौजूद नहीं थे. ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हुई है.

थानाधिकारी ने कहा कि पुलिस यह भी जांच करेगी कि आरोपियों के पास जो बंदूक थी, वह वैध थी या अवैध. वहीं, इस मामले में एसपी हर्षवर्धन अग्रवाल ने कहा कि किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं बरती जाएगी और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जिला कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत सिंह यादव ने बताया कि यह मामला क्रिमिनल है और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है.

विवाद का कारण : जानकारी के अनुसार दोनों नर्सिंग कर्मचारी अक्सर ड्यूटी से नदारद रहते थे. इस पर डॉक्टर हिमांशू ने उन्हें नोटिस जारी किया था, जिससे दोनों कर्मचारी नाराज थे. इसके बाद ही यह विवाद बढ़ा और अस्पताल में बंदूक लेकर पहुंच गए. घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.