दौसा. राज्य के वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा बुधवार सुबह अलवर से जयपुर जा रहे थे. इस दौरान उन्हें नेशनल हाईवे 21 पर दौसा के पास लकड़ियों से भरी एक पिकअप दिखाई दी. इसमें भारी मात्रा में लकड़ियां भरी हुई थी. वन मंत्री ने पिकअप को रुकवा लिया. चालक से लकड़ियों के बारे में जानकारी ली, लेकिन वह इस बारे में कोई संतुष्टिपूर्वक जवाब नहीं दे पाया. इस पर वन मंत्री ने दौसा डीएफओ को मौके पर बुलवाया और पिकअप की चाबी डीएफओ को सौंपकर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए. इसके बाद जयपुर के लिए रवाना हो गए.
मामला बुधवार सुबह करीब 10 बजे का है. जब मंत्री संजय शर्मा कार से जयपुर जा रहे थे. उन्होंने दौसा के पास इस कार्रवाई को अंजाम दिया. वन मंत्री द्वारा अवैध लकड़ी से भरी पिकअप पकड़ने की सूचना से जिले के वन अधिकारियों में हड़कंप मच गया. मंत्री ने पिकअप को रुकवाकर चालक से लकड़ी का परमिशन लेटर मांगा. उन्होंने लकड़ियों के बारे में जानकारी मांगी, लेकिन पिकअप चालक लकड़ियों के बारे में भी कोई ठोस जानकारी नहीं दे पाया. साथ ही पिकअप चालक से लकड़ियों का परिवहन करने की परमिशन लेटर मांगा.चालक के पास वह भी नहीं था.