चित्तौड़गढ़. जिला विशेष टीम ने निकुम्भ थाना पुलिस के साथ बुधवार को अवैध मादक पदार्थ के ख़िलाफ़ बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने लगभग 5 क्विंटल अवैध डोडा चूरा समेत एक गाड़ी को जब्त किया है. जब्त डोडा चूरा की ब्लैक मार्केट में कीमत करीब 50 लाख रुपए बताई गई है.
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. समस्त थानाधिकारी व जिला विशेष टीम को अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. इसी क्रम में बुधवार को जिला विशेष टीम को सूचना मिली कि बड़ी सादड़ी से निकुम्भ की तरफ आने वाली एक गाड़ी में भारी मात्रा में अवैध डोडा चूरा का परिवहन किया जा रहा है. जिला विशेष टीम ने तत्काल इस सूचना से निकुम्भ थाना पुलिस को अवगत कराया, जिस पर थानाधिकारी सर्किल इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह ने मय जाप्ता वृत्ताधिकारी बड़ी सादड़ी कृष्णा सामरिया के निर्देशानुसार आला खेड़ी में बड़ीसादड़ी डूंगला रोड पर नाकाबंदी की.