चित्तौड़गढ़.शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में 2 साल के मासूम बालक के गायब होने की घटना सामने आई है. शहर में कचरा बीनकर गुजारा करने वाली एक महिला के साथ यह वारदात हुई. महिला पन्नाधाय बस स्टैंड के पास रात को खुले आसमान के नीचे सो रही थी. इसी दौरान मासूम का किसी ने अपहरण कर लिया. इस संबंध में पुलिस ने अपहरण व अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरु कर दी है. महिला कचरा बीनकर जीवन यापन करती है. उसके पास अपने दो साल के मासूम बच्चे का फोटो तक नहीं है.
एएसआई जितेन्द्र सिंह के अनुसार महिला मीरा ने थाने में रिपोर्ट दी कि वह शहर में कचरा और भंगार बीनकर गुजारा करती है. उसके पति की मृत्यु हो गई है और वह पिछले दो माह से चित्तौड़गढ़ शहर में ही रह रही है. रविवार रात वह अपने दो साल के बेटे के साथ बस स्टैंड के पास खुले में सोई थी. जब वह सुबह उठी, तो देखा कि उसका बेटा उसके पास नहीं है. उसने काफी देर तक आसपास बच्चे की तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. इसके बाद उसने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी. पुलिस ने महिला की सूचना पर मौका मुआयना किया और आस-पास रहने वाले खाना बदोश लोगों से उसकी जानकारी ली.