चित्तौड़गढ़ : जिले की मंगलवाड़ थाना पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का 24 घंटों में खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. प्रेमी से मिलने में बाधा बन रहे पति को पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया. इतना ही नहीं हत्या को एक्सीडेंट दिखाने के लिए शव को मंगलवाड़ निंबाहेड़ा स्टेट हाइवे पर डाल दिया, लेकिन पुलिस ने गहन अनुसंधान करते हुए वारदात का खुलासा कर दिया.
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि गुरुवार को मंगलवाड़-निम्बाहेड़ा रोड पर किसी अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा था. सूचना पर थाना प्रभारी और निरीक्षक रामसिंह जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. मृतक के शव को सीएचसी डूंगला की मोर्चरी में रखवाया गया और जांच शुरू की. मृतक के पिता गोरू बंजारा ने अपने पुत्र छगनलाल की हत्या का शक मृतक की पत्नि और उसके साथी पर जताया.