राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: राज बनकर महिला को प्रेमजाल में फंसाया, 8 माह तक पत्नी बनाकर रखा, दर्ज कराया दुष्कर्म का मामला - RAPE OF MARRIED WOMAN

भरतपुर मे एक महिला ने युवक पर धर्म और नाम छुपाकर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है.

झांसा देकर विवाहिता से दुष्कर्म
झांसा देकर विवाहिता से दुष्कर्म (ETV Bharat File Photo)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 21, 2024, 9:19 PM IST

भरतपुर : रहीम नाम के युवक ने राज बनकर दो बच्चों की मां को अपने प्रेमजाल में फंसाकर उसे 8 माह तक पत्नी की तरह अपने साथ रखा. उसके बाद आरोपी अचानक किराए के मकान में महिला को छोड़कर फरार हो गया. पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ मथुरा गेट थाने में मामला दर्ज कराया है. पीड़िता विवाहिता ने थाना मथुरा गेट में आरोपी राज उर्फ रहीम के खिलाफ अपना धर्म और नाम छुपाकर धोखाधड़ी करने और दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया है.

थानाधिकारी करण सिंह राठौड़ ने बताया कि कई महीने से दोनों एक साथ रह रहे थे. महिला ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया है. मामले में अनुसंधान किया जा रहा है. रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया है कि करीब 7 साल पूर्व उसका विवाह आगरा में हुआ. पति से उसके दो बच्चे भी हैं. करीब 8 महीने पूर्व सोशल मीडिया के जरिए राज नामक युवक से उसकी जान पहचान हुई. राज ने उसे ऊंचा नगला पर बुलाया, जहां उसकी मुलाकात हुई. उसने खुद को अविवाहित बताया और पीड़िता से शादी करने की बात कही.

इसे भी पढ़ें-शादीशुदा महिला को शादी का झांसा देकर रेप, मामला दर्ज

पीड़िता ने अपने दोनों बच्चों का हवाला दिया तो आरोपी ने आश्वसन दिया कि वो उसके दोनों बच्चों सहित उसका भरण पोषण भी करेगा. पीड़िता उसके झांसे में आ गई. उसके बाद वो पीड़िता को ऊंचा नगला पर ही एक होटल में ले गया, जहां दो दिन रहे. उसने पीड़िता के साथ वहां जबरन दुष्कर्म किया और मोबाइल में वीडियो बना लिए. उसके बाद वह पीड़िता को भरतपुर शहर के सूरजपोल इलाके में ले आया, जहां एक मकान में कमरा लेकर अपने साथ पत्नी की तरह रखा. पीड़िता ने बताया कि करीब 20 दिन पहले आरोपी किराए के कमरे में पीड़िता को अकेला छोड़कर गायब हो गया. उसकी तलाश करते हुए जब पीड़िता उसके गांव खैमरा पहुंची तो पता चला कि वह राज नहीं रहीम है. उसके पिता से जब पीड़िता ने आपबीती सुनाई तो उसे डांटकर भगा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details