गिरीडीहः गुरुवार को गांडेय विधानसभा क्षेत्र के बेंगाबाद स्थित के एन बख्शी कॉलेज ऑफ एजुकेशन परिसर में भारतीय जनता पार्टी का विधानसभा स्तरीय बूथ सम्मेलन का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी उपस्थित हुए. जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह शामिल हुए.
कार्यक्रम में भाजपा नेताओं ने केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए कहा कि मोदी सरकार में देश निरंतर प्रगति और विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है. इसलिए आगामी लोकसभा एवं गांडेय विधानसभा के उपचुनाव को फतह कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को और भी मजबूत करना है. मौके पर नेताओं ने सभी कार्यकर्ताओं को चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करने के लिए आवश्यक टिप्स और निर्देश दिये.
छोटानागपुर की जनता शिबू सोरेन के परिवार को नहीं करेगी स्वीकारः बाबूलाल मरांडी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि छोटानागपुर की जनता कभी शिबू सोरेन के परिवार को स्वीकार नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि चाहे उत्तरी छोटानागपुर हो या दक्षिणी छोटानागपुर यहां की जनता जानती है कि शिबू सोरेन और उनके परिवार ने सिर्फ राज्य को लूटने का काम किया है. झारखंड आंदोलन के समय इन्होंने आंदोलन को बेचा और राज्य अलग होने के बाद जब जब अवसर मिला तो राज्य के साथ यहां की खनिज संपदा को लूटने का काम किया.
कार्यक्रम में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों का बखान किया और इसे जन जन तक पहुंचाने का निर्देश कार्यकर्ताओं को दिया. बाबूलाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लुटेरों के खिलाफ कारवाई कर रहे हैं, इसलिए इंडि गठबंधन के लोग उन्हें प्रधानमंत्री बनने से रोकना चाहते हैं. मगर भाजपा के कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा और गांडेय विधानसभा के उपचुनाव में यह दिखा देना है कि देश की जनता लूटने वालों के साथ नहीं है. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि आगामी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का सांसद भी चुनना है और गांडेय से विधायक भी बनाकर भेजना है.
झामुमो गठबंधन वाली सरकार ने राज्य को किया शर्मशारः अन्नपूर्णा देवी