राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शराब के नशे में युवक ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग, परिजनों ने अस्पताल में कराया भर्ती - drunk youth sprinkled petrol

अलवर जिले के पालखड़ी में शराब के नशे में एक व्यक्ति ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर जलाने का प्रयास किया. हालांकि परिजनों की सुझबुझ से बड़ा हादसा टल गया, लेकिन घटना में युवक 25 फीसदी झुलस गया है.

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 3, 2024, 1:48 PM IST

DRUNK YOUTH SPRINKLED PETROL
खुद पर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग (File Photo)

अलवर. जिले के गांव पालखड़ी निवासी एक व्यक्ति ने शराब के नशे में अपने आपको आग के हवाले कर दिया. घटना के बाद परिजनों ने उसे सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया. युवक करीब 25 फीसदी झुलस गया है. अस्पताल में उसका इलाज जारी है.

झुलसे व्यक्ति के भाई सुंदर लाल ने बताया कि मदनलाल पुत्र प्यारेलाल निवासी पालखड़ी मंगलवार रात को शराब के नशे में घर आया और अपने कमरे में सोने के लिए चला गया. कुछ देर बाद उन्होंने अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली. उसकी चीख-पुकार के बाद इस घटना का पता परिवारजनों को लगा. आनन-फानन में लोगों ने शरीर पर लगी आग को बुझाया. परिजन झुलसे हालत में मदनलाल को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. सुंदरलाल ने बताया कि मदनलाल शराब पीने का आदी है. रोजाना की तरह वह शराब पीकर अपने कमरे में सोने चला गया. आग से मदनलाल करीब 25 प्रतिशत झुलस गया. फिलहाल अलवर के जिला सामान्य अस्पताल के बर्न वार्ड में मदनलाल का इलाज जारी है.

इसे भी पढ़ें :चाय बनाते समय लगी आग, होटल का भवन जला, तीन बाइक भी जलकर हुई राख - Fire broke out in bhilwara

सुंदरलाल ने बताया कि मदनलाल की उम्र करीब 40 वर्ष है, वह मजदूरी का कार्य करता है. सुंदरलाल के अनुसार घटना करीब रात 11 बजे की है. घटना के वक्त बच्चे अलग कमरे में सो रहे थे और मदनलाल नशे की हालत में अपने आप को आग के हवाले कर बैठा. इसके बाद सामान्य अस्पताल में मदनलाल का इलाज जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details