दौसा : राजस्थान के दौसा जिले के लालसोट शहर में स्थित बस स्टैंड पर रविवार दोपहर 12 बजे बजरी से भरे बेकाबू डंपर ने बाइक सवार और कई चौपहिया वाहनों को जबरदस्त टक्कर मार दी. हादसे में बालिका सहित 4 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. एक गंभीर घायल ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. वहीं, 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
घटना के बाद गुस्साए लोगों ने डंपर को घेर लिया. लोगों ने बाजार बंद करवाकर मौके पर जाम लगा दिया. समझाइश करने पहुंचे लालसोट थाना प्रभारी महावीर सिंह से भी लोगों की बहस हो गई. स्थानीय लोगों ने शहर में हुए इस भीषण हादसे का जिम्मेदार स्थानीय पुलिस को बताया है. हादसे की सूचना मिलने पर कांग्रेस नेता कमल मीना भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. इस घटना पर सीएम भजनलाल ने गहरा दुख प्रकट किया है.
हादसे में 5 लोगों की मौत हो चुकी है और 11 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 10 घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है. एक घायल का इलाज जिला अस्पताल में जारी है. : महावीर सिंह, थाना प्रभारी
जानकारी के अनुसार लालसोट शहर में प्रवेश करने से पहले घाटी आती है. जहां डंपर के अचानक ब्रेक फेल होने की बात सामने आ रही है. इसके बाद डंपर एक बस से टकराया और फिर शहर के भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में घुस गया. यहां डंपर ने कई बाइक सवार, चौपहिया और पैदल राहगीरों को कुचल दिया. हादसा इतना भीषण था कि एक युवक के दोनों पैर डंपर के नीचे कुचल गए, जिसे निकालने के लिए क्रेन मंगवाई गई. इसके बाद कड़ी मशक्कत से डंपर के नीचे फंसे घायलों और मृतकों के शवों को निकाला गया.
दौसा जिले में हुए भीषण सड़क दुर्घटना में जनहानि एवं कई नागरिकों के घायल होने का समाचार अत्यंत दुःखद है।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) October 6, 2024
जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित एवं त्वरित चिकित्सीय उपचार सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए हैं।
प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री…
इसे भी पढे़ं. बूंदी में हाईवे पर दो सड़क हादसे, महिला समेत 4 लोगों की मौत - Road Accident
हादसे के बाद बजरी से भरे डंपर को जैसे ही पुलिसकर्मी हटाने लगे तो इससे नाराज होकर पीसीसी सदस्य कमल मीना और लोगों ने 50 मीटर दूर ही फिर डंपर को रोक लिया और डंपर के आगे बैठकर धरना शुरू कर दिया. उन्होंने जमकर नारेबाजी भी की. बता दें कि जिले के लालसोट शहर में पिछले कई माह से सुबह 8 से रात को 8 बजे तक भारी वाहनों की आवाजाही पूर्णतया बंद है, लेकिन पाबंदी के बावजूद भी भारी वाहन शहर से गुजरते रहे हैं, जिसके चलते आज ये बड़ा हादसा घटित हो गया.