ETV Bharat / state

खेलत-खेलते गायब हुए मासूम, टांके में मिले दोनों के शव, हत्या का शक - Minor Boys Found Dead - MINOR BOYS FOUND DEAD

जैसलमेर में दो बच्चों का शव टांके में मिले हैं. दोनों बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे और अचानक गायब हो गए थे.

टांके में मिले दो नाबालिग बच्चों के शव
टांके में मिले दो नाबालिग बच्चों के शव (ETV Bharat (File Photo))
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 6, 2024, 11:36 AM IST

Updated : Oct 6, 2024, 11:42 AM IST

टांके में मिले दो बच्चों के शव (ETV Bharat jaisalmer)

जैसलमेर : शहरी क्षेत्र के बबर मगरा इलाके से गुम हुए दो नाबालिक बच्चों के शव एक टांके में मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. दोनों बच्चों शरीर पर चोट के निशान हैं, जिसके आधार पर परिजनों ने हत्या का शक जताया और धरने पर बैठ गए. मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौकास्थल को सील कर दिया है. पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को राजकीय जवाहर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

बच्चों की बॉडी को चेक किया है. पोस्टमॉर्टम के बाद डॉक्टर ही बता पाएंगे कि मौत की असल वजह क्या रही. इस मामले में स्पेशल टीम और डीएसटी को लगाया है. साथ ही कार्रवाई को गोपनीय रख रहे हैं. परिजन जैसे ही रिपोर्ट देंगे वैसे जांच को आगे बढ़ाएंगे. : सुधीर चौधरी, पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर

पढ़ें. भाभी को बचाने के प्रयास में टांके में गिरी ननद, हादसे में दोनों की मौत - 2 women died in Balotra

मकान के पानी के हौद में मिले शव : शहर कोतवाल सवाई सिंह ने बताया कि परिजनों के अनुसार शनिवार शाम करीब 4 बजे के बाद बबर मगरा इलाके में 6 वर्षीय आदिल खान पुत्र शोकत खान और 7 वर्षीय हसनेन खान पुत्र पीर बक्स घर के बाहर खेल रहे थे. शाम को 7 बजे के करीब बाहर देखा तो बच्चे नहीं मिले. काफी देर तक तलाश के बाद पुलिस और परिजनों को उनके शव घर के पास ही बने एक मकान के पानी के हौद में मिले. शवों को मोर्चरी में रखवाया है. पोस्टमॉर्टम के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा.

दोनों बच्चों के मर्डर का शक जाहिर करते हुए रविवार सुबह से परिजन और ग्रामीण हॉस्पिटल की मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे हैं. समाज के लोग भी बड़ी संख्या में जुटने लगे हैं. धरने पर बैठे रिश्तेदार अयूब खान ने बताया कि बच्चों के मर्डर का शक है. हसनेन के सिर में चोट के निशान मिले हैं. आदिल के गले पर ऐसे निशान हैं, जैसे कि उसका गला दबाया गया हो. इसकी जांच होनी चाहिए. जिस टांके में दोनों शव मिले उसका ढक्कन भी बंद था. टांके में दो फीट एक इंच ही पानी था, जबकि दोनों बच्चों की लंबाई 3 फीट से ज्यादा है. दोनों का मर्डर कर टांके में डाला गया है. उस जगह बहुत कंटीली झाड़ियां हैं, वहां बच्चे अपने आप नहीं जा सकते. उन्होंने कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक हम धरने पर बैठे रहेंगे.

टांके में मिले दो बच्चों के शव (ETV Bharat jaisalmer)

जैसलमेर : शहरी क्षेत्र के बबर मगरा इलाके से गुम हुए दो नाबालिक बच्चों के शव एक टांके में मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. दोनों बच्चों शरीर पर चोट के निशान हैं, जिसके आधार पर परिजनों ने हत्या का शक जताया और धरने पर बैठ गए. मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौकास्थल को सील कर दिया है. पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को राजकीय जवाहर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

बच्चों की बॉडी को चेक किया है. पोस्टमॉर्टम के बाद डॉक्टर ही बता पाएंगे कि मौत की असल वजह क्या रही. इस मामले में स्पेशल टीम और डीएसटी को लगाया है. साथ ही कार्रवाई को गोपनीय रख रहे हैं. परिजन जैसे ही रिपोर्ट देंगे वैसे जांच को आगे बढ़ाएंगे. : सुधीर चौधरी, पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर

पढ़ें. भाभी को बचाने के प्रयास में टांके में गिरी ननद, हादसे में दोनों की मौत - 2 women died in Balotra

मकान के पानी के हौद में मिले शव : शहर कोतवाल सवाई सिंह ने बताया कि परिजनों के अनुसार शनिवार शाम करीब 4 बजे के बाद बबर मगरा इलाके में 6 वर्षीय आदिल खान पुत्र शोकत खान और 7 वर्षीय हसनेन खान पुत्र पीर बक्स घर के बाहर खेल रहे थे. शाम को 7 बजे के करीब बाहर देखा तो बच्चे नहीं मिले. काफी देर तक तलाश के बाद पुलिस और परिजनों को उनके शव घर के पास ही बने एक मकान के पानी के हौद में मिले. शवों को मोर्चरी में रखवाया है. पोस्टमॉर्टम के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा.

दोनों बच्चों के मर्डर का शक जाहिर करते हुए रविवार सुबह से परिजन और ग्रामीण हॉस्पिटल की मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे हैं. समाज के लोग भी बड़ी संख्या में जुटने लगे हैं. धरने पर बैठे रिश्तेदार अयूब खान ने बताया कि बच्चों के मर्डर का शक है. हसनेन के सिर में चोट के निशान मिले हैं. आदिल के गले पर ऐसे निशान हैं, जैसे कि उसका गला दबाया गया हो. इसकी जांच होनी चाहिए. जिस टांके में दोनों शव मिले उसका ढक्कन भी बंद था. टांके में दो फीट एक इंच ही पानी था, जबकि दोनों बच्चों की लंबाई 3 फीट से ज्यादा है. दोनों का मर्डर कर टांके में डाला गया है. उस जगह बहुत कंटीली झाड़ियां हैं, वहां बच्चे अपने आप नहीं जा सकते. उन्होंने कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक हम धरने पर बैठे रहेंगे.

Last Updated : Oct 6, 2024, 11:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.