नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान में खेली जानी है, जिसके लिए मेजबान देश में तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं. लेकिन भारत के पाकिस्तान जाने पर अभी तक कोई फैसला नहीं हो पाया है. उससे पहले ही बहुत से पूर्व क्रिकेटर भारत के पाकिस्तान जाने पर अपनी राय दे चुके हैं. अब इस लिस्ट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान यूनुस खान का भी नाम शामिल हो गया है. उन्होंने भारतीय टीम को पाकिस्तान का दौरा करने की सलाह दी है. इसके साथ ही पूर्व क्रिकेटर ने विराट कोहली को पाकिस्तान में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला खिलाड़ी बताया है.
पाकिस्तानी विराट को यहां खेलते हुए देखना चाहते हैं : यूनुस खान
यूनुस खान ने मेलबार्न में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया समर फेस्टिवल में भाग लेने के बाद मीडिया से बात करते हुए यह बातें कहीं हैं. इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि जब हम भारत गए तो हमारी फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई थी, वहां की पिच पर खेलने के बाद हमारी स्किल्स भी बढ़ गईं, क्योंकि हमने दबाव झेलना सीख लिया था.
उन्होंने कहा कि, 'भारत को पाकिस्तान आना चाहिए क्योंकि पाकिस्तान में क्रिकेट के फैन विराट कोहली जैसे भारतीय सितारों को वहां खेलते हुए देखना चाहते हैं. पहले भी भारत के स्टार खिलाड़ी पाकिस्तान आकर क्रिकेट खेल चुके हैं'.
विराट कोहली की फैन फॉलोइंग में इजाफा होगा : यूनुस खान
पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने यह भी कहा कि, 'अगर विराट कोहली यहां (पाकिस्तान) क्रिकेट खेलने आते हैं, तो उनकी फैन फॉलोइंग में काफी इजाफा होगा. यूनुस खान ने भारत के दौरे को याद करते हुए कहा, 'हम जब भारत खेलने गए थे तो हमारी भी फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई थी'.
आपको बता दें कि, चैंपियंस ट्रॉफी अगले साल फरवरी में शुरु होगी और फाइनल मैच 19 मार्च को खेला जाएगा. लेकिन अभी तक भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने का फैसला नहीं हो सका है. इस आईसीसी टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें भाग लेंगी लेकिन अगर भारत पाकिस्तान नहीं जाता है तो उसकी जगह श्रीलंकाई टीम पाकिस्तान जा सकती है, क्योंकि आईसीसी रैंकिंग में श्रीलंंका नौवें नंबर पर है.