आगरा :ताजनगरी के बिजलीघर चौराहे पर ई-बस के दरवाजे में हाथ दबने पर आगरा मेयर हेमलता दिवाकर के भतीजे आकाश की परिचालक और चालक से कहासुनी हो गई. मामला मारपीट तक पहुंच गया. रकाबगंज थाना पुलिस का दावा है कि मेयर के भतीजे ने ई-बस में तोड़फोड़ की. सिपाही ने रोकने का प्रयास किया तो उससे अभद्रता की. उसकी वर्दी फाड़ दी. थाने में पुलिसकर्मियों को धमकी दी. इस पर पुलिस ने मेयर के भतीजे आकाश और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है. इधर, आगरा मेयर ने रकाबगंज थाने में पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि नौ पुलिसकर्मियों ने उनके भतीजे के साथ मारपीट की. उसके चोटिल हाथ को तोड़ने की कोशिश की. उसका जबरन कबूलनामे का वीडियो बनाया.
बता दें कि आदर्श नगर, रकाबगंज निवासी आकाश चौधरी बुधवार दोपहर करीब 3 बजे अपने तीन दोस्तों के साथ थे. आकाश और उसके दोस्त सोहेल के साथ अन्य भी ई-बस में बिजलीघर से चढ़ रहे थे. इस दौरान आकाश का हाथ ई-बस के दरवाजे में आ गया. इससे उसके हाथ में खून निकल आया. इस पर आकाश ने मेयर हेमलता को अपनी बुआ बताते हुए हंगामा कर दिया.
रकाबगंज थाना प्रभारी निरीक्षक शैली राणा ने बताया कि आगरा मेयर के भतीजे आकाश ने पहले परिचालक शिव कुमार से अभद्रता की. चालक से भी भिड़ गया. बस का शीशा तोड़ दिया. हंगामा किया. यह देखकर मौके पर लोग जुट गए. जाम लग गया. जिस पर ट्रैफिक पुलिस के सिपाही राजेश कुमार मौके पर पहुंचे. मेयर के भतीजे ने उनसे भी अभद्रता की. वर्दी पर हाथ डाला. कॉलर फाड़ दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस आकाश और उसके दोस्तों को रकाबगंज थाना पर ले आए.