उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ई-बस के दरवाजे में हाथ दबने पर मेयर के भतीजे की परिचालक और पुलिस से तकरार, सिपाही की वर्दी फाड़ी - Agra e bus ruckus - AGRA E BUS RUCKUS

आगरा में ई-बस में हंगामा हो गया. दरवाजे में फंसकर हाथ चोटिल होने पर मेयर के भतीजे का परिचालक से विवाद हो गया. पुलिस ने कई आरोप मढ़े हैं, वहीं मेयर ने भी पुलिस पर मनमानी का आरोप लगाया है.

DSG
GFDG

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 25, 2024, 1:22 PM IST

आगरा :ताजनगरी के बिजलीघर चौराहे पर ई-बस के दरवाजे में हाथ दबने पर आगरा मेयर हेमलता दिवाकर के भतीजे आकाश की परिचालक और चालक से कहासुनी हो गई. मामला मारपीट तक पहुंच गया. रकाबगंज थाना पुलिस का दावा है कि मेयर के भतीजे ने ई-बस में तोड़फोड़ की. सिपाही ने रोकने का प्रयास किया तो उससे अभद्रता की. उसकी वर्दी फाड़ दी. थाने में पुलिसकर्मियों को धमकी दी. इस पर पुलिस ने मेयर के भतीजे आकाश और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है. इधर, आगरा मेयर ने रकाबगंज थाने में पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि नौ पुलिसकर्मियों ने उनके भतीजे के साथ मारपीट की. उसके चोटिल हाथ को तोड़ने की कोशिश की. उसका जबरन कबूलनामे का वीडियो बनाया.

बता दें कि आदर्श नगर, रकाबगंज निवासी आकाश चौधरी बुधवार दोपहर करीब 3 बजे अपने तीन दोस्तों के साथ थे. आकाश और उसके दोस्त सोहेल के साथ अन्य भी ई-बस में बिजलीघर से चढ़ रहे थे. इस दौरान आकाश का हाथ ई-बस के दरवाजे में आ गया. इससे उसके हाथ में खून निकल आया. इस पर आकाश ने मेयर हेमलता को अपनी बुआ बताते हुए हंगामा कर दिया.

रकाबगंज थाना प्रभारी निरीक्षक शैली राणा ने बताया कि आगरा मेयर के भतीजे आकाश ने पहले परिचालक शिव कुमार से अभद्रता की. चालक से भी भिड़ गया. बस का शीशा तोड़ दिया. हंगामा किया. यह देखकर मौके पर लोग जुट गए. जाम लग गया. जिस पर ट्रैफिक पुलिस के सिपाही राजेश कुमार मौके पर पहुंचे. मेयर के भतीजे ने उनसे भी अभद्रता की. वर्दी पर हाथ डाला. कॉलर फाड़ दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस आकाश और उसके दोस्तों को रकाबगंज थाना पर ले आए.

रकाबगंज थाना प्रभारी निरीक्षक शैली राणा ने बताया कि आकाश और उसके साथी नशे में थे. रकाबगंज थाने में भी उसने पुलिसकर्मियों को धमकाया. ई-बस के परिचालक शिव कुमार की तहरीर पर आकाश और उसके दोस्तों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, मारपीट, तोड़फोड़, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी की धारा में मुकदमा दर्ज किया है. आरोपी आकाश और सोहेल को गिरफ्तार कर लिया है.

आगरा मेयर हेमलता दिवाकर का आरोप है कि पुलिस जो बोल दे वह पत्थर की लकीर हो जाती है. किसी को नहीं पता कि, मेरे परिवार और मुझे कितना टार्चर किया गया. मेरा भतीजा घायल हुआ था. इस पर सवारियों ने परिचालक को डांटा था. उसने गाली-गलौज की. आकाश की कहासुनी हुई थी. पुलिस उसे व परिचालक को चौकी पर ले गई. चौकी में आकाश की पिटाई की. जबकि, आकाश ने बताया था कि, वो मेरा भतीजा है. पुलिसकर्मी ने खुद अपना कॉलर फाड़ा. रकाबगंज थाना के नौ पुलिसकर्मियों ने भतीजे आकाश की बेरहमी से पिटाई की है. अगर, जांच की जाए तो पता चल जाएगा कि एक अकेला व्यक्ति पुलिसकर्मी की वर्दी फाड़ सकता है या नहीं. वह अपराधी नहीं है. इसकी पूरी शिकायत पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड से की है.

यह भी पढ़ें :ईयरफोन लगाकर स्कूटी चलाते बात कर रही थी महिला, धमाके के साथ फटा मोबाइल; डिवाइडर से टकराकर मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details