राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

2024 में चमका केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान, पर्यटकों को मिली नई सुविधाएं और पक्षियों की बहार - YEAR ENDER 2024

साल 2024 केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के लिए कई मायनों में खास रहा. पांचना बांध का पानी मिलने से घना में पक्षियों की संख्या में इजाफा.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 6 hours ago

भरतपुर : केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान ने वर्ष 2024 में पर्यटकों और वन्यजीव प्रेमियों के लिए कई नई सुविधाओं और प्रगतियों का अनुभव किया. इस वर्ष पर्यटकों की सुविधा के लिए नियमों में संशोधन और नई तकनीकों को अपनाने से इस उद्यान के आकर्षण में बढ़ोतरी हुई है. साथ ही अमृत समान पानी मिलने और पक्षियों की बढ़ती संख्या ने इसे और अधिक समृद्ध बना दिया. आइए जानते हैं कि इस वर्ष केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के लिए कौन-कौन सी विशेष उपलब्धियां रहीं

पांचना बांध का पानी घना के लिए अमृत समान :केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के निदेशक मानस सिंह ने बताया कि इस वर्ष उद्यान को सबसे बड़ी सौगात पांचना बांध के पानी के रूप में मिली. लंबे समय से इस पानी की आवश्यकता महसूस की जा रही थी और इस बार अच्छे मानसून की वजह से यह मांग पूरी हो सकी. पांचना बांध के गेट खोले जाने से उद्यान में पानी की भरपूर आपूर्ति हुई. इस पानी के साथ लगभग 19 प्रजातियों की मछलियां भी उद्यान में पहुंचीं, जिसने यहां पक्षियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि की. इस बार अन्य वर्षों की तुलना में अधिक संख्या में पक्षी पहुंचे हैं, जिससे पर्यटक भी उत्साहित हैं.

केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में बढ़ी पक्षियों की संख्या (ETV Bharat Bharatpur)

इसे भी पढ़ें-पांचना बांध का पानी मिला तो पक्षियों से गुलजार हुआ केवलादेव, तीन गुना अधिक पहुंचे पेंटेड स्टार्क

नेचर गाइड नियम में राहत :गत वर्ष पर्यटकों के लिए ई-रिक्शा के साथ नेचर गाइड को अनिवार्य किया गया था. हालांकि, यह नियम पर्यटकों के लिए असुविधाजनक साबित हुआ. इस वर्ष इस नियम में संशोधन किया गया है. अब 10 या उससे अधिक पर्यटकों के समूह के लिए ही नेचर गाइड लेना अनिवार्य होगा. छोटे समूह या व्यक्तिगत रूप से आने वाले पर्यटकों को अब यह बाध्यता नहीं रहेगी. इस संशोधन से पर्यटकों में खुशी है और उम्मीद की जा रही है कि इस बदलाव के कारण पर्यटकों की संख्या में भी वृद्धि होगी.

केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान (ETV Bharat GFX)

क्यूआर कोड से टिकट बुकिंग की सुविधा :पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष क्यूआर कोड के माध्यम से टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू की गई है. पहले टिकट बुक करने के लिए खिड़की पर लाइन में खड़ा होना पड़ता था या ऑनलाइन बुकिंग का सहारा लेना पड़ता था, लेकिन अब पर्यटक क्यूआर कोड का उपयोग कर अपने मोबाइल फोन से कहीं से भी टिकट बुक कर सकते हैं. इस नई सुविधा से न केवल समय की बचत होगी, बल्कि खिड़की पर दिए जाने वाले शुल्क की तुलना में टिकट कम कीमत पर मिलेगा.

इसे भी पढ़ें-घना को मिली 'संजीवनी'...पांचना का पानी यहां के लिए है अमृत, बढ़ जाएगी प्रवासी पक्षियों की संख्या - Keoladeo National Park

2024 केवलादेव के लिए विशेष वर्ष :वर्ष 2024 केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के लिए विशेष साबित हुआ है. पांचना बांध का पानी मिलने से पक्षियों की संख्या में बढ़ोतरी, नियमों में राहत और क्यूआर कोड बुकिंग जैसी सुविधाओं ने इसे और अधिक पर्यटक-अनुकूल बनाया है. इन सभी बदलावों से न केवल स्थानीय पर्यटक बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के पर्यटक भी अधिक संख्या में यहां आ रहे हैं. इस उद्यान का यह विकास इसे वन्यजीव संरक्षण और पर्यटन के क्षेत्र में एक आदर्श बनाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details