जयपुर.लोकसभा चुनाव से ठीक पहले प्रदेश की भजनलाल सरकार की कैबिनेट और मंत्री परिषद की अहम बैठक आज होगी. शाम को 5 बजे पहले कैबिनेट और 5:30 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक होगी. सीएम भजन लाल शर्मा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री कार्यालय में होने वाली इस अहम बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. बीजेपी की सरकार बनने के बाद यह दूसरी कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की दूसरी बैठक होगी.
एक दर्जन से ज्यादा विभाग के प्रस्तावों पर हो सकती है चर्चा :कैबिनेट की बैठक को लेकर अभी तक आधिकारिक एजेंडा जारी नहीं हुआ है, लेकिन सूत्रों की माने तो एक दर्जन से ज्यादा विभागों के करीब 20 प्रस्ताव पर चर्चा होनी है, जिसमें शिक्षा विभाग के तीन, सिविल एविएशन के दो, गृह विभाग के दो, सार्वजनिक निर्माण विभाग के दो, चिकित्सा विभाग के दो, सहकारिता विभाग का एक प्रस्ताव शामिल है. इसके साथ ही बैठक में कर्मचारियों की सेवा नियमों में संशोधन की प्रस्ताव पर भी अनुमोदन होगा.
पढ़ें: पेपर लीक मामले में बड़े एक्शन में भजनलाल सरकार, CMR में हो रही हाईलेवल समीक्षा
पेट्रोल - डीजल वैट को लेकर फैसला संभव : बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव और पेट्रोल डीजल संगठन की ओर से की जा रही मांग के मद्देनजर प्रदेश की सरकार पेट्रोल-डीजल के वैट में भी कुछ फैसला लिया जा सकता है. बता दें कि संगठन ने दो दिन पहले प्रदेश भर में पेट्रोल पंप बंद रखकर अपना विरोध दर्ज कराया था और सरकार को तय समय में फैसला लेने का अल्टीमेटम दिया हुआ है. ऐसे में यह माना जा सकता है कि आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में सरकार पेट्रोल - डीजल के वैट में कमी कर सकती है.
लोकसभा चुनाव की तैयारियां पर चर्चा संभव : कैबिनेट और मंत्री परिषद की बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर भी अनौपचारिक रूप से चर्चा होना संभव है. माना जा रहा है कि सरकार के 3 महीने के कार्यकाल में लिए गए जनहित से जुड़े फैसला को आम जनता के बीच में ले जाने को लेकर कार्य योजना बनाई जा सकती है. सरकार की कोशिश होगी कि पेपर लीक, महिला सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, किसान निधि , रोडवेज यात्रा सहित जनहित में लिए गए फैसलों को लेकर जनता के बीच मे जाएं.