लखनऊ :खराब मौसम का असर राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शनिवार को भी पड़ा. जहां लखनऊ एयरपोर्ट पर आने व जाने वाली कई उड़ानें विलंबित रहीं. वहीं, मुंबई से लखनऊ आने वाले एक विमान को लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरने की परमिशन न मिलने के बाद वाराणसी एयरपोर्ट पर उतारा गया. विमान अपने तय समय से करीब 2 घंटे बाद लखनऊ पहुंचा. जिसके बाद यात्रियों ने हंगामा किया.
राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दोपहर 12:40 पर मुंबई से लखनऊ आने वाली इंडिगो की उड़ान संख्या 6 ई 2442 जब दोपहर 12:40 पर लखनऊ एयरपोर्ट पहुंची. इस दौरान ट्रैफिक कंट्रोल ने विमान को लखनऊ उतारने की अनुमति नहीं दी. कई चक्कर लगाने के बाद यह विमान वाराणसी डायवर्जन कर उतारा गया. वाराणसी एयरपोर्ट पर करीब 2 घंटे फ्लाइट रुकने के बाद यह 14ः57 पर लखनऊ पहुंचा. इस दौरान यात्री विमान के अंदर ही मौजूद रहे. 2 घंटे तक विमान के अंदर रहने के बाद वापस लखनऊ पहुंचे यात्री इंडिगो एयरलाइंस विमान की सेवाओं से नाखुश दिखे.
इसी तरह दुबई से लखनऊ आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की विमान संख्या आई एक्स 194 अपने निर्धारित समय 9:30 के बजाय 10:56, दिल्ली से लखनऊ आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की विमान अपने निर्धारित समय 14:15 की बजाय 15:16, दिल्ली से लखनऊ आने वाली इंडिगो की विमान संख्या 6ई538 अपने निर्धारित समय 19:50 की बजाय 21:21 पर लखनऊ पहुंची.