रायपुर : मुंबई में भारी बारिश और आंधी के बीच एक बड़ी होर्डिंग गिरी.इस हादसे में 14 लोगों की असमय मौत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. मुंबई में हुई दुखद घटना का असर छत्तीसगढ़ की राजधानी में भी देखने को मिला.रायपुर नगर निगम ने सभी विज्ञापन एजेंसियों को छत्तीसगढ़ की राजधानी में लगे होर्डिंग्स की रिपोर्ट जमा करने के निर्देश दिए हैं.ताकि मुंबई जैसे हादसे की पुनरावृत्ति ना हो.
निगम अफसरों की बैठक में फैसला : जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आरएमसी आयुक्त अविनाश मिश्रा ने मंगलवार को विज्ञापन एजेंसियों के निदेशकों और निगम अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता की.जिसमें ये सुनिश्चित करने को कहा कि मुंबई जैसी त्रासदी रायपुर में न हो. अविनाश मिश्रा ने 90 से अधिक विज्ञापन एजेंसियों के निदेशकों और प्रतिनिधियों को शहर में लगाए गए उनके होर्डिंग्स की संरचनात्मक रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर आरएमसी को सौंपने का निर्देश दिए हैं.