सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक बार फिर ETV भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. कछुए को जिंदा जलाने की खबर ईटीवी भारत पर प्रसारित करने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. और अधिकारी हरकत में आए. जिसके बाद कछुए को जलाने वाले दोनों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया. आनन फानन में देवबंद पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एसपी देहात के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की सभी धाराओं में एफआईआर दर्ज किया गया है.
बता दें कि, शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था. वीडियो देवबंद इलाके के रणसुआ निवासी दो युवक कछुए को जिंदा जला रहे थे. वायरल वीडियो की जांच के लिए संबंधित पुलिस चौंकी इंचार्ज खूब सिंह से मामले की जानकारी ली गई तो उन्होंने आरोपियों के खिलाफ धारा 151 में मुकदमा दर्ज करने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया. जबकि ETV भारत की पड़ताल पता चला कि आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.