नई दिल्लीः पिछले दो दिनों से अलग-अलग इलाकों में चल रही बारसात आज भी जारी रहेगी. आईएमडी ने शुक्रवार को देश की राजधानी और आसपास के इलाकों में गरज के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, मौसम विभाग ने यूपी-बिहार के ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में पिछले एक हफ्ते से उमस ने लोगों बेहाल कर रखा है, लेकिन बुधवार और गुरुवार की बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली है. गुरुवार को दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में जमकर बरसात हुई, जिसे आज भी जारी रहने की संभावना है. आईएमडी ने बताया कि दिल्ली में आज उच्चतम तापमान 32 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहने की संभावना है. वहीं, उमस भी लोगों को परेशान कर सकता है क्योंकि ह्यूमिडिटी 72 प्रतिशत रहने की संभावना है.
जानिए, कैसा रहने वाला है दिल्ली का मौसम
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में आज शुक्रवार को भी बादल छाए रहने और हल्की वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शुक्रवार को भी बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. बादल बनने और हल्की वर्षा होने के भी आसार हैं. अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 37 और 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
20 जुलाई को बादल छाए रहेंगे. हल्की बारिश की संभावना है. अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम 28 डिग्री रह सकता है. वहीं 21 और 22 जुलाई को हल्की से मध्यम बारिश होगी. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि गुरुवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री रहा, जो कि सामान्य से दो डिग्री अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री रहा जो कि सामान्य से दो डिग्री से अधिक है. हवा में नमी का स्तर 63 से 94 प्रतिशत रहा.