जयपुर. प्रदेश में एक बार फिर तेज गर्मी देखने को मिल रही है. ज्यादातर जगहों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर दर्ज किया जा रहा है. हालांकि, लगभग सभी जगह तापमान 45 डिग्री से नीचे दर्ज हो रहा है. धौलपुर में 45.4 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश होने की संभावना जताई है. गुरुवार को प्रदेश के करीब 16 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. अब 7 से 9 जून के दौरान प्रदेश में मेघ गर्जन और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है.
एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बीकानेर और जोधपुर संभाग के कुछ भागों में 7 से 9 जून के दौरान तेज मेघ गर्जन और आंधी के साथ हल्के से मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना है. मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के अनुसार इस दौरान 7-8 जून को दोपहर बाद तेज अंधड़, आकाशीय बिजली चमकने के अलावा 50 से 60 प्रति किमी की रफ्तार से तेज हवाएं चलेगी. कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है. शुक्रवार को 7 जून को पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी होने की संभावना है.
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बीकानेर, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में 7-9 जून के दौरान तेज मेघ गर्जन और आंधी के साथ हल्के से मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना है. 7-8 जून को दोपहर बाद तेज अंधड़ के साथ 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. आकाशीय बिजली चमकने और कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है. 7 जून को पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी होने की संभावना है. जयपुर, अजमेर, कोटा और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघ गर्जन, आंधी और हल्की बारिश की गतिविधियां 7-9 जून के दौरान कहीं-कहीं होने की संभावना है. आगामी चार-पांच दिन अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने और 45 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज होने की संभावना है.
पढ़ें: तेज आंधी के बाद आयी राहत की बारिश, तापमान में कमी से मौसम हुआ सुहावना