गया:बिहार के चार विधानसभा के लिए आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. बिहार के चार विधानसभा में दो विधानसभा क्षेत्र गया ज़िले के इमामगंज और बेलागंज विधानसभा हैं. जहां उपचुनावहोना है. गया हेड क्वार्टर में उपचुनाव की घोषणा के उपरांत जिला विकास अभिकरण कार्यालय DRDA में नामांकन कार्य होना है. हालांकि पहले दिन 18 अक्टूबर को जिले के दोनों विधानसभा के लिए एक भी नामांकन नहीं हुआ. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अभी किसी अभ्यर्थी ने एनआर भी नहीं कटवाया है.
पहले दिन एक भी नहीं हुआ नामांकन : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ त्याग राजन ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से इस संबंध में पहले से तैयारी की गई थी. गया विकास अभिकरण कार्यालय और गया समाहरणालय परिसर और उसके आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.18 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक यातायात नियंत्रण के लिए मार्ग से संबंधित ट्रैफिक प्लान भी जिला प्रशासन की ओर से जारी किया गया है.
वाहनों के प्रवेश पर रहे रोक:डीएम ने बताया कि नामांकन को लेकर समाहरणालय गोलंबर से केदारनाथ मार्केट पीर मंसूर मोड़, वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय गेट के सटे सब्जी मंडी और कोयरीबाड़ी मोड़ एवं दिग्धी तालाब मंदिर चौक से डीएम गोलम्बर की ओर जाने वाले रोड में सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
"गया दो विधानसभा क्षेत्र इमामगंज और बेलागंज में उपचुनाव होना है. पहले दिन दोनों विधानसभा के लिए एक भी नामांकन नहीं हुआ है.अभ्यर्थी सहित मात्र पांच व्यक्ति ही निर्वाचन पदाधिकारी के कक्ष में अपना नामांकन पत्र समर्पित करने आ सकेंगे. किसी भी प्रत्याशी के अधिकतम तीन वाहन ही 100 मीटर की परिधि में आ सकेंगे."-डॉ त्याग राजन, जिला निर्वाचन पदाधिकारी
ये हैं वैकल्पिक मार्ग:काशी नाथ मोड़, स्वराजपुरी रोड होते हुए सीधे बाटा मोड़ से दहिने टेकारी रोड जीबी रोड, जेपीएन अस्पताल होते हुए जायेंगे. पीर मंसूर मोड़ से बाएं मुड़कर पितामहेश्वर कोइरीबाड़ी मोड़ होते हुए गाड़ियां जाएंगी. कोरीबारी एवं दिग्धी तालाब मंदिर मोड़ आईएमए हॉल गांधी मैदान चर्च गेट मोड़ होते हुए मार्ग तय किये गए हैं. उन्हों ने बताया कि अभ्यार्थियगण एवं उनके साथ आये वाहनों की पार्किंग-जिला स्कूल में की जाएगी.