छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मवई नदी में जेसीबी से हो रही खुदाई, अवैध खनन से भरतपुर के लोग परेशान - ILLEGAL MINING OF SAND

कांग्रेस ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर खनन का खेल बंद नहीं हुआ तो आंदोलन करेंगे.

Illegal mining of sand
अवैध खनन से भरतपुर के लोग परेशान (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 5, 2025, 3:40 PM IST

Updated : Jan 5, 2025, 3:58 PM IST

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: भरतपुर विकासखंड के लोगों की शिकायत है कि अवैध तरीके से रेत का खनन किया जा रहा है. लोगों का कहना है कि ऐतिहासिक नदियों का सीना अवैध खनन के जरिए छलनी किया जा रहा है. खनिज विभाग और पुलिस दोनों कार्रवाई नहीं कर रही है. कांग्रेस ने जहां इसपर आंदोलन की चेतावनी दी है वहीं बीजेपी ने कहा कि दोषियों पर कार्रवाई करेंगे.

मवई नदी में अवैध रेत का खनन: भरतपुर विकासखंड के हरचौका ग्राम पंचायत में ये खनन किया जा रहा है ऐसा कांग्रेस का आरोप है. कांग्रेस का कहना है कि स्थानीय लोगों ने कई बार अवैध खनन के खिलाफ आवाज उठाई. आरोप है कि माफिया आवाज उठाने वालों को धमकी देकर भगा देते हैं. कांग्रेस का कहना है कि रेत खनन के बाद यहां का बालू मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश तक में भेजा जाता है.

अवैध खनन से भरतपुर के लोग परेशान (ETV Bharat)

अवैध रेत उत्खनन की जानकारी मीडिया से मिली है. जिला कलेक्टर और खनिज विभाग को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. रेत उत्खनन में लगी मशीनों और अवैध परिवहन को तत्काल रोका जाएगा. प्रशासन को सख्ती बरतने का आदेश दिया गया है. - श्याम बिहारी जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री

खनन का खेल अगर बंद नहीं हुआ तो हम आंदोलन करेंगे. जिला प्रशासन की नाक के नीचे ये रेत खनन किया जा रहा है. - गुलाब कमरों, पूर्व विधायक, कांग्रेस

नदी का है ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व: मवई नदी के बारे में स्थानीय लोगों की मान्यता है कि ये काफी धार्मिक और ऐतिहासिक नदी है. मान्यता है कि प्रभु श्रीराम वनवास के दौरान इस नदी को पार कर आगे बढ़े थे. लोगों की शिकायत है कि इस नदी का अस्तित्व मिटाने पर रेत माफिया पड़े हैं. प्रशासन ने स्थानीय लोगों और कांग्रेस के नेताओं ने कार्रवाई की मांग की है. भूपेश बघेल ने खनन से जुड़ा एक वीडियो ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है.

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई, हड़कंप
एमसीबी में रेत माफियाओं का आतंक, अवैध खनन के खिलाफ ग्रामीणों का विरोध तेज
बीजापुर में अवैध गिट्टी के कारोबार पर खनिज विभाग का एक्शन, कंपनी पर 3 लाख से ज्यादा का जुर्माना
Last Updated : Jan 5, 2025, 3:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details