रांची:रविवार का दिन नशे के तस्करों के लिए काला दिन साबित हुआ है. वहीं रांची पुलिस के लिए पूरा दिन सफलताओं भरा रहा. करोड़ों की अफीम पकड़ने के बाद रांची पुलिस ने सदर इलाके में चल रहे एक अवैध शराब फैक्ट्री को ध्वस्त करते हुए लाखों रुपए का नकली शराब जब्त की है, इसके साथ ही चार तस्करों को भी दबोचा है.
सदर इलाके में चल रहा था मिनी फैक्ट्री
रांची के सदर इलाके में बड़े पैमाने पर नकली शराब का निर्माण किया जा रहा था. नकली शराब का निर्माण करने के लिए बाकायदा एक घर को फैक्ट्री के रूप में तब्दील कर दिया गया था. मामले की जानकारी मिलने के बाद रांची के सीनियर एसपी के निर्देश पर सदर डीएसपी और सदर थानेदार के द्वारा बूटी मोड़ इलाके में छापेमारी की गई. मिनी फैक्ट्री में 500 लीटर से ज्यादा नकली शराब कई कंपनियों के रैपर के साथ-साथ 300 से ज्यादा खाली बोतल बरामद की गई है. मौके से पुलिस ने चार अवैध शराब के तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों में आदर्श, निखिल, राज और संतोष शामिल हैं. संतोष और निखिल बिहार के रहने वाले हैं और अवैध शराब के कारोबार में पहले भी बिहार के गया जिले से गिरफ्तार होकर जेल जा चुके हैं.
बिहार सप्लाई होती थी नकली शराब
पुलिस के मुताबिकमिनी शराब फैक्ट्री में महंगे ब्रांड के शराब की बोतलों पर उनके रैपर लगाकर उसमें दोयम दर्जे की शराब भरी जाती थी और फिर उसे बिहार के बाजार में खपाया जाता था. बिहार में लोकसभा चुनाव को देखते हुए बड़े पैमाने पर शराब खपाने की योजना थी, लेकिन उससे पहले ही रांची पुलिस को इसकी भनक लग गई और सभी तस्कर धर दबोचे गए.