पलामू: हुसैनाबाद पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई में अवैध शराब फैक्ट्री का खुलासा किया है. टीम ने सोमवार को हुसैनाबाद के झरगड़ा के बघमनवा टोला में छापेमारी कर 59 पेटी तैयार 510 लीटर अवैध शराब जब्त की है. साथ ही 280 लीटर स्प्रिट बरामद किया है. एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो ने कार्रवाई की पुष्टि की है.
मौके से चार आरोपी गिरफ्तार
एसडीपीओ मुकेश कुमार ने बताया कि मौके से टीम ने अवैध शराब निर्माण में लगे चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. जिसमें मुकेश कुमार, ललन कुमार, राजकुमार और सुजीत रजवार शामिल है.
नामी कंपनियों का लेबल लगाकर की जा रही थी अवैध शराब की बिक्री
एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो ने बताया कि कई नामी कंपनियों के नाम से अवैध शराब की बिक्री की जा रही थी. शराब तैयार कर उसकी बिक्री बिहार और झारखंड के विभिन्न जिलों में की जा रही थी. उन्होंने बताया कि 180 एमएल की 2832 बोतलें अवैध शराब बरामद की गई है. साथ ही शराब बनाने के लिए रखे गए सात जार में 280 लीटर कच्चा स्प्रिट भी बरामद किया गया है.
जारी रहेगा पुलिस का अभियान
एसडीपीओ ने बताया कि अवैध शराब निर्माण और बिक्री करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. उन्होंने गांव के प्रबुद्ध लोगों और पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि वह भी अवैध शराब के कारोबार पर नजर रखें और उसकी सूचना पुलिस को दें. सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा.
लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट