बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा में उत्पाद विभाग ने शराब की 30 भट्ठियों को किया नष्ट, चुनाव को लेकर ड्रोन से रखी जा रही नजर - liquor ban in bihar - LIQUOR BAN IN BIHAR

लोकसभा चुनाव का आगाज हो गया है. पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन पर्चा दाखिल किया जा चुका है. सारण में पांचवे फेज में 20 मई को मतदान होना है. शांति पूर्ण मतदान के लिए पुलिस प्रशासन अभियान चला रहा है. इसी क्रम में छपरा के दियारा में शराब की भट्ठियां नष्ट की गयीं. पढ़ें, विस्तार से.

छपरा
छपरा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 29, 2024, 10:18 PM IST

छपरा (सारण): लोकसभा चुनाव 2024 भय मुक्त हो इसके लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन लगातार अभियान चला रहा है. वहीं उत्पाद विभाग भी लगातार छापेमारी कर रहा है. दियारा में देसी शराब बनाने वाले अड्डों को नष्ट किया जा रहा है. आज शुक्रवार 29 मार्च को उत्पाद विभाग की टीम ने नगर थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में छापेमारी करते हुए 30 अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया.

छपरा

कहां हुई कार्रवाईः यह छापेमारी अभियान रिवील गंज थाना और छपरा सदर थाने के दियारा इलाके दीलिया रहीमपुर में की गई. पुलिस की कार्रवाई की भनक लगते ही अवैध शराब बनाने वाले कारोबारी और व्यापारी भाग खड़े हुए. पुलिस टीम ने यहां से 600 लीटर चुलाई शराब, 95000 किलो जावा गुड़, 200 ड्रम और 122 तिरपाल जब्त किया.

छपरा
शराब बनाने की थी सूचना:गौरतलब है कि बिहार में शराब बंदी है. चुनाव में देसी शराब बनाने की सूचना मिल रही है. जिसके बाद उत्पाद विभाग द्वारा कार्रवाई कर शराब की भट्ठियों को नष्ट की जा रही है. आज की छापामारी में मद्य निषेध सहायक आयुक्त, मद्य निषेध सारण रजनीश पटेल, बैजू कुमार, पप्पू कुमार, लवली कुमारी, सोनी कुमारी, सहायक अवर निरीक्षक मद्य निषेध तथा सहायक उत्पाद आयुक्त केशव कुमार झा उपस्थित थे.

बार्डर इलाके पर नजरः उत्पाद विभाग स्निफर डॉग, ड्रोन तथा अन्य माध्यमों से लगातार दियारा के दुर्गम इलाकों पर नजर रख रहा है. शराब बनाने के अड्डों को ध्वस्त किया जा रहा है. इसके साथ ही दूसरे प्रदेश से आने वाले गाड़ियों की लगातार चेकिंग की जा रही है. मांझी, मशरख और सिवान के बॉर्डर इलाकों पर विशेष नजर रखी जा रही है.

इसे भी पढ़ेंः नवादा के जंगलों में शराब भट्ठी पर पुलिस का एक्शन, हजारों लीटर जावा महुआ को किया नष्ट - Action Against Liquor Distillery

इसे भी पढ़ेंः Liquor Recovered In Nawada: पुलिस ने 3 शराब भट्ठी ध्वस्त कर 6 हजार लीटर जावा महुआ किया नष्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details